Advertisement

आखिर कौन है जैस्मिन जाफर, जिसने प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में धोए पैर तो मच गया बवाल, पूरे तालाब की करवाई गई सफाई

गुरुवायुर मंदिर परिसर में वीडियो बनाने को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर का खूब विरोध हो रहा है. गुरुवायुर देवस्वओम ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.

26 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:49 PM )
आखिर कौन है जैस्मिन जाफर, जिसने प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में धोए पैर तो मच गया बवाल, पूरे तालाब की करवाई गई सफाई
Image Credit: Social Media

केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी जैस्मीन जाफर के प्रवेश के बाद विवाद खड़ा हो गया है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, जैस्मीन एक गैर-हिंदू महिला हैं, जिन्होंने हाल ही में मंदिर परिसर के कुछ निषिद्ध क्षेत्रों, जैसे कि तालाब और नादपुरा, में व्लॉग बनाते हुए प्रवेश किया, जिससे मंदिर की परंपराएं भंग हुईं.

6 दिनों तक चलेगा शुद्धिकरण अनुष्ठान

गुरुवायुर देवास्वोम बोर्ड ने कहा है कि इस घटना के बाद 6 दिनों का विशेष शुद्धिकरण अनुष्ठान (पुण्यकर्म) शुरू किया गया है, जो मंगलवार सुबह से प्रारंभ हुआ है.... इस दौरान मंदिर में:

18 विशेष पूजाएं, 18 'श्रीवेलियां' (मंदिर के पारंपरिक जुलूस), और अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं.

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अनुष्ठान के चलते श्रद्धालुओं के दर्शन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे.... नालंबलम (आंतरिक प्रांगण) में श्रद्धालु शुद्धिकरण पूर्ण होने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे.

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय समाचार वेबसाइट ऑन मनोरमा के अनुसार, जैस्मीन जाफर ने लगभग 6 दिन पहले मंदिर परिसर का दौरा किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह मंदिर के पवित्र तालाब में पैर धोते हुए नजर आईं.... यह तालाब धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र माना जाता है.

मंदिर प्रशासन का कहना है कि जाफर का यह कार्य गुरुवायुर मंदिर की परंपराओं और उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है, जिसमें स्पष्ट रूप से गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक है.... विवाद बढ़ने पर जाफर ने वीडियो हटा दी और माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें मंदिर के प्रतिबंधों की जानकारी नहीं थी....

पुलिस में शिकायत दर्ज

यह भी पढ़ें

मंदिर प्रशासन ने जैस्मीन जाफर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें