Advertisement

जोधपुर: 72 साल का दूल्हा और 27 साल की दुल्हन ने लिए सात फेरे, हिंदू रीति-रिवाजों से हुई विदेशी मेहमानों की शाही शादी

जोधपुर में प्रेम और संस्कृति के एक अद्भुत उत्सव में, 72 वर्षीय यूक्रेनी पुरुष ने 27 वर्षीय महिला से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया. यह विवाह पवित्र मंत्रों और भव्य सजावट से लेकर परिवार और पुजारियों के आशीर्वाद के तहत की गई हार्दिक प्रतिज्ञाओं तक, रीति-रिवाजों का एक जीवंत मिश्रण था. हर पल भारतीय रीति-रिवाजों के प्रति जोड़े के गहरे सम्मान को दर्शाता था, यह दर्शाता था कि कैसे प्रेम उम्र, राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक सीमाओं को पार कर सकता है. मेहमान जीवंत समारोहों, आनंदमय उत्सवों और इस अनोखे मिलन की प्रेरक कहानी से मंत्रमुग्ध हो गए.

21 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:12 PM )
जोधपुर: 72 साल का दूल्हा और 27 साल की दुल्हन ने लिए सात फेरे, हिंदू रीति-रिवाजों से हुई विदेशी मेहमानों की शाही शादी

राजस्थान का जोधपुर एक बार फिर विदेशी मेहमानों की शाही शादी का गवाह बना. इस बार यहां यूक्रेन से आए 72 वर्षीय दूल्हे स्टानिस्लाव और 27 वर्षीय दुल्हन अनहेलीना ने भारतीय परंपराओं से प्रभावित होकर हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए.

72 साल का दूल्हा 27 साल की दुल्हन 

खास बात यह रही कि यह जोड़ा पिछले 3-4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, लेकिन भारतीय संस्कृति की गरिमा और पवित्रता को देखकर उन्होंने पारंपरिक विवाह करने का निर्णय लिया.

भारतीय रीति रिवाज से की शादी

यह कपल पहली बार भारत आया था. जयपुर, उदयपुर और जोधपुर की खूबसूरती और संस्कृति देखने के बाद दोनों ने अपनी शादी के लिए सूर्यनगरी जोधपुर को चुना. शादी का पूरा आयोजन एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने किया. कंपनी के प्रतिनिधि रोहित और दीपक ने बताया कि दुल्हन अनहेलीना भारतीय रस्मों से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने हर छोटी-बड़ी परंपरा को निभाने की इच्छा जताई.

शाही अंदाज में निकली बारात

शादी की रस्में बुधवार से शुरू हुईं. दूल्हे स्टानिस्लाव ने राजसी अचकन, साफा और कलंगी पहनकर शाही अंदाज में घोड़ी पर सवार होकर बारात निकाली. शहर के खास बाग में परंपरागत ढंग से दूल्हे का टीका किया गया और वरमाला की रस्म संपन्न हुई.

सात फेरे और वैदिक मंत्रोच्चार

मुख्य विवाह समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा और गले में मंगलसूत्र पहनाया. दोनों ने पारंपरिक भारतीय परिधानों में सभी रस्में निभाईं और विवाह मंडप में गीत-संगीत की धुनों पर ठुमके भी लगाए.

विदेशी सैलानियों की पसंद बना जोधपुर

जोधपुर लंबे समय से विदेशी सैलानियों और शाही शादियों का केंद्र रहा है. यहां की राजसी धरोहर, स्थापत्य कला, मेहरानगढ़ किला और रंगीन बाजार पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. यही कारण है कि अनेक विदेशी अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जोधपुर को चुनते हैं.

यह भी पढ़ें

इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने उम्मेद भवन पैलेस में भव्य विवाह कर जोधपुर को अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया था.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें