जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान आस्था का अपमान! श्रद्धालुओं पर फेंके गए अंडे, कनाडा से लेकर भारत तक बवाल
कनाडा के टोरंटो में इस्कॉन द्वारा आयोजित भव्य रथ यात्रा के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने छतों से श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Follow Us:
कनाडा के टोरंटो में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने हर सनातनी की भावना को आहत किया है. इस्कॉन द्वारा आयोजित भव्य रथ यात्रा के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने छतों से श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर भारत से लेकर कनाडा तक लोग आक्रोशित हैं और इस असंवेदनशील हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो, जिसने भक्ति और आस्था के माहौल को झकझोर कर रख दिया.
क्या हुआ था हादसा?
टोरंटो की सड़कों पर जब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालुओं द्वारा खींचे जा रहे थे, तब माहौल पूरी तरह भक्तिमय और शांतिपूर्ण था. हजारों लोग इस पावन रथ यात्रा में श्रद्धा से शामिल थे. लेकिन इसी दौरान अचानक एक पास की इमारत से कुछ अज्ञात लोगों ने श्रद्धालुओं पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए, जिससे आस्था का यह पवित्र आयोजन क्षणभर के लिए अशांत हो गया.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में सड़क और फुटपाथ पर पड़े फूटे हुए अंडे साफ देखे जा सकते हैं. यह वीडियो मशहूर मेकअप आर्टिस्ट और इस्कॉन भक्त संगना बजाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. संगना ने वीडियो के साथ लिखा –"किसी ने हम पर अंडे फेंके. शायद हमारी आस्था या खुशी उन्हें पसंद नहीं आई. लेकिन हम नहीं रुके, क्योंकि भगवान जगन्नाथ की उपस्थिति में नफरत कभी जीत नहीं सकती."
यह घटना सिर्फ एक धर्म नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की आस्था पर चोट है जो शांति और प्रेम के साथ अपने विश्वास को जीता है.
Khalistani jokers threw eggs on the Jagannath Yatra procession in Canada.
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) July 14, 2025
These terror minded people will face the Karma for sure. pic.twitter.com/djiSdb1huF
नवीन पटनायक ने जताई चिंता
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी गहरी चिंता जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह घटना न केवल जगन्नाथ भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि ओडिशा के लोगों के लिए भी दुखद है, जहां रथ यात्रा का गहरा सांस्कृतिक महत्व है." उन्होंने भारत सरकार से कनाडा में विरोध दर्ज कराने की मांग की. टोरंटो में 53वीं वार्षिक इस्कॉन रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंकने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी मंदिर से बाहर सड़कों पर लाए जाते हैं. इस दौरान भक्त आशीर्वाद लेते हैं.
यह भी पढ़ें
Deeply disturbed to know about the reports of eggs being hurled at devotees during #RathaJatra celebrations in Toronto, Canada. Such incidents not only grievously hurt the sentiments of Lord Jagannatha’s devotees worldwide, but also cause deep anguish to the people of #Odisha,… pic.twitter.com/UeawCx6lYt
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) July 14, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें