Advertisement

Zomato App: जोमैटो का शानदार फीचर, अब 1 दिन पहले ही खाना करें Schedule

Zomato App: कंपनी के अपने यूज़र्स को एक शानदार फीचर गिफ्ट किया है। जिसकी मदद से यूजर्स पहले ही खाना सचेडूले कर लेगा। इस नई सर्विस की घोषणा कंपनी के फाउंडर और CEO दीपेंदर गोयल ने की है।

26 Aug, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
04:55 AM )
Zomato App: जोमैटो का शानदार फीचर, अब 1 दिन पहले ही खाना करें Schedule
Goggle

Zomato App: जोमाटो ऐप अब हर दूसरे घर में सबकी मनपसदं खाना डिलीवरी करने का ऐप बन चूका  है।  इस ऐप का इस्तेमाल करके लोग अपने मनपसंद खाने को आर्डर करके लुफ्त उठा सकते हो।इसी बीच कंपनी के अपने यूज़र्स को एक शानदार फीचर गिफ्ट किया है। जिसकी मदद से यूजर्स पहले ही खाना सचेडूले कर लेगा। इस नई सर्विस की घोषणा कंपनी के फाउंडर और CEO दीपेंदर गोयल ने की है।  हालांकि अभी ये सर्विस देश के 7 प्रमुख शहरो में दी जा रही है। आइये जानते है किन शहरो में मिल रहा है इस फीचर का कमाल ...

CEO ने किया पोस्ट (Zomato App)

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें , जोमाटो के सीईओ दीपेंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर शेयर कर कहा है की दो दिन पहले ही आपने आर्डर देकर आपने भोजन को लेकर बेहतर योजन बनाए, और हम इसे ठीक समय पर डिलीवर करेंगे।वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा है की सामान्य इस फीचर को और जगहों और रेस्टॉरेंट में ओपन करने को सोच रहा है। 

जोमाटो का है शानदार बिज़नेस (Zomato App)

जोमाटो की बात करें तो कपनी का मुख्य डिलवेरी बिज़नेस काफी मजबूत सिचुएशन में है।फ़ूड डिलीवरी सेगमेंट में इस साल की पहली तिहमहि में कंपनी का रेवेन्यू 41  फीसदी बढ़कर 1942 करोड़ रूपये हो चुकी है।  इससे अंदाजा लगाया जा रहा है भारत में कई फ़ूड कंपनी बंद हो गयी लेकिन इसके बावजूद  जोमाटो कंपनी का नुक्सान नहीं हुआ है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें