Advertisement

WhatsApp का बड़ा अपडेट! एक साथ मिलेंगे कॉलिंग, चैटिंग और AI के नए फीचर्स

WhatsApp Features: ये फीचर्स न सिर्फ मोबाइल बल्कि डेस्कटॉप यूज़र्स को भी बेहतर अनुभव देने वाले हैं. खास बात यह है कि इन अपडेट्स के बाद आप अपनी फोटो को शॉर्ट वीडियो में बदला हुआ भी देख पाएंगे.

WhatsApp का बड़ा अपडेट! एक साथ मिलेंगे कॉलिंग, चैटिंग और AI के नए फीचर्स
Image Source: Social Media

WhatsApp Features: अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने एक ही बार में कई नए और काम के फीचर्स जारी कर दिए हैं, जो आपकी चैटिंग को पहले से ज्यादा मज़ेदार और आसान बना देंगे. ये फीचर्स न सिर्फ मोबाइल बल्कि डेस्कटॉप यूज़र्स को भी बेहतर अनुभव देने वाले हैं. खास बात यह है कि इन अपडेट्स के बाद आप अपनी फोटो को शॉर्ट वीडियो में बदला हुआ भी देख पाएंगे. आइए इन नए फीचर्स को समझते हैं.

मिस्ड कॉल पर अब छोड़ सकेंगे मैसेज


पहले ऐसा होता था कि अगर आप किसी को व्हाट्सऐप कॉल करते थे और सामने वाला कॉल रिसीव नहीं करता था, तो आपके पास सिर्फ चैट में मैसेज भेजने का विकल्प होता था. लेकिन अब व्हाट्सऐप ने इसे और आसान बना दिया है.
अब आप मिस्ड कॉल पर ही सीधे वॉइस या वीडियो नोट छोड़ सकते हैं. इससे आपको अलग से चैट खोलकर मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस कॉल नहीं उठी, और आप वहीं से छोटा सा वीडियो या वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं.
इसके अलावा वॉइस चैट में भी एक नया अपडेट आया है. अब आप बात करते वक्त रिएक्शन दे सकते हैं, और वो भी बिना बातचीत को बाधित किए. साथ ही ग्रुप वीडियो कॉल में अब बोलने वाले व्यक्ति को स्क्रीन पर हाईलाइट किया जाएगा, जिससे समझना आसान होगा कि इस वक्त कौन बोल रहा है.


Meta AI के दमदार फीचर्स


व्हाट्सऐप ने अपने Meta AI को भी काफी मजबूत बना दिया है. अब इसे Midjourney और Flux जैसे नए और एडवांस्ड एआई मॉडल्स से अपग्रेड किया जा रहा है. इसका फायदा आपको सीधे मिलेगा- 
अब एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरें पहले से ज्यादा सुंदर, साफ और क्रिएटिव होंगी.
सबसे खास फीचर यह है कि अब Meta AI आपकी किसी भी फोटो को एक शॉर्ट वीडियो में एनिमेट कर सकती है. यानी आपकी एक साधारण तस्वीर अब एक छोटी सी चलती हुई वीडियो बन सकती है, जिसे आप मज़े से अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं.


डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए नई मीडिया टैब


जो लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कंप्यूटर या लैपटॉप पर करते हैं, उनके लिए भी एक उपयोगी फीचर आया है. अब डेस्कटॉप संस्करण में एक नई मीडिया टैब जोड़ दी गई है.
इसमें आपकी चैट्स से जुड़े डॉक्यूमेंट, मीडिया फाइलें और लिंक सब कुछ एक ही जगह व्यवस्थित रूप से मिलेगा. इससे आपको अलग-अलग चैट्स में जाकर खोजने की जरूरत नहीं रहेगी. लिंक प्रीव्यू भी पहले से बेहतर कर दिया गया है, ताकि आप लिंक खोलने से पहले ही समझ सकें कि उसमें क्या है.

स्टेटस और चैनल्स में नए बदलाव


व्हाट्सऐप ने स्टेटस को भी पहले से अधिक मज़ेदार बना दिया है. अब आप अपने स्टेटस में इंटरेक्टिव स्टिकर्स लगा सकते हैं जैसे म्यूजिक लिरिक्स, सवाल-जवाब वाले स्टिकर्स और दूसरे क्रिएटिव टूल्स. इससे आपके स्टेटस को देखने वाले लोग आपके साथ और ज्यादा इंटरैक्ट कर पाएंगे. चैनल्स में एक नया फीचर क्वेश्चन भी जोड़ा गया है. अब चैनल एडमिन अपने फॉलोअर्स से रियल-टाइम में सवाल पूछ सकते हैं और उनके जवाब भी तुरंत पा सकते हैं.
कई यूजर्स के लिए ये फीचर्स शुरू हो चुके हैं, और धीरे-धीरे बाकी लोगों तक भी पहुंच रहे हैं. नए फीचर्स का फायदा उठाने के लिए बस अपना व्हाट्सऐप ऐप अपडेट कर लें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें