Advertisement

सर्दियों के मौसम में ये गैजेट्स हो रहे है वरदान साबित, सस्ता इतना की खर्चे पर भी नहीं पड़ेगा असर

Winter Cheapest Gadgets: सर्दियों में कुछ गैजेट्स बड़े काम के होते है जिन्हे आप अपनाकर अपनी जिंदगी को और आसान कर सकती है।

29 Nov, 2024
( Updated: 29 Nov, 2024
05:26 PM )
सर्दियों के मौसम में ये गैजेट्स हो रहे है वरदान साबित, सस्ता इतना की खर्चे पर भी नहीं पड़ेगा असर
Google

Winter Cheapest Gadgets: भारत में सर्दी अब चरम सीमा पर है, क्या आप भी सर्दियों में गर्मी का मजा लेना चाहते है ? इसके लिए आप तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट्स या इलेक्ट्रिक गैजेट्स को अपनाते है ? तो अब इसके लिए आपको अपनी जेब पर भार नहीं डालना पड़ेगा। गैजेट्स की दुनिया में कई तरह के प्रोडक्ट्स आ चुके है जो आपके कमरे को गर्म करने से लेकर आपको ठण्ड में भी गर्मी देने के लिए प्रसिद्ध है।  सर्दियों में कुछ गैजेट्स बड़े काम के होते है जिन्हे आप अपनाकर अपनी जिंदगी को और आसान कर सकती है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से........ 

plugin heater है बेहद ही असरदार 

प्लगइन हीटर एक ऐसा गैजेट्स है जिसका इस्तेमाल आप बिजली बोर्ड पर लगा सकते है।इसे किसी भी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर प्लगिन कर दे।और फिर ये कमरे को गर्म करने का काम करना शुरू कर देगा।  इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते है।  बिजली के प्लग में लगाकर कमरे को गर्म करने वाला डिवाइस पोर्टल में भी आता है।  जिसका इस्तेमाल करके आप चार्ज में भी आकर सकते है। 

Electric mat भी है डेली इस्तेमाल के लिए है बढ़िया 

वही आपको बता दे , सर्दियों में आपके लिए इलेक्ट्रिक मैट एक यूजफुल गैजेट हो सकता है।  इसे आप बेड पर बिछा सकते है ,जो प्लगिंग के बाद आपको गर्म में मददगार सबित हो सकता है।इसके साथ ही इसमें लो मीडियम और हाई मोड़ का ऑप्शन मिलता है।  जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है।  आमतौर पर अधिक सर्दी होने पर इसे बेडशीट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। 

Lint Remover 

ठंडी के मौसम में अक्सर हम सबसे ज्यादा परेशान तब होते है जब हमारे सर्दियों के कपड़ो में रोए निकल जाते है।  ऐसे में नया कपडा भी जल्दी पुराने हो जाते है , इसलिए हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आये है जिससे ये रोए हो जायेगे छू मंतर।  इस गैजेट का नाम है लिंक रिमूवर गैजेट लेकर आये है।  जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन से खरीद सकते है।  इसकी मदद से गर्म कपड़ो पर नहीं आएगा एक भी रोए। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें