Advertisement

सैमसंग लवर का इंतजार खत्म, इस दिन अपने लुक्स और फीचर से कायल करने आ रहा है Samsung Galaxy S25

Samsung Galaxy S25 Launching Date: इस इवेंट में मोबाइल AI में इनोवेशन को हाईलाइट किया जाएगा , और लेटेस्ट गैलेक्सी S सीरीज डिवाइस को पेश क्या जाएगा , जो कंपनी की अपने हाई एन्ड स्मार्टफोन में अर्टिफिकल इंटेलिजेन्स को शामिल करने को दिखाता है।

सैमसंग लवर का इंतजार खत्म, इस दिन अपने लुक्स और फीचर से कायल करने आ रहा है Samsung Galaxy S25
Google

Samsung Galaxy S25 Launching Date काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सैमसंग ने इस साल के अपने सबसे बड़े गैलेक्सी उनपैकेड की घोषणा कर दी है।  वहीं कंपनी का कहना है की यह इवेंट 22 जनवरी 2025 को होने वाला है। इस बार ये इवेंट 22 जनवरी को हो सकता है।  कहा जा रहा है की इस इवेंट में मोबाइल AI में इनोवेशन को हाईलाइट किया जाएगा , और लेटेस्ट गैलेक्सी S सीरीज डिवाइस को पेश क्या जाएगा , जो कंपनी की अपने हाई एन्ड स्मार्टफोन में अर्टिफिकल इंटेलिजेन्स को शामिल करने को दिखाता है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

Samsung Unpacked 2025

भारत में यह इवेंट 22 जनवरी 2025 को रात 11 बजे लाइव होगा और इसे samsung.com , सैमसंग न्यूज़रूम और सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।  ग्राहक 1999 रूपये में गैलेक्सी प्री - रिजर्व VIP पास को प्री रिजर्व करके बाद में गैलेक्सी फ़ोन खरीदने के लिए E - store वाउचर के रूप में 5000 रूपये के बेनिफिट्स ले सकते है।  सैमसंग ने अभी तक ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।  लेकिन इस इवेंट के आगामी सैमसंग में S 25 सीरीज को पेश किया है। सैमसंग इस एक सच्चा AI साथी कहा गया है।  

Samsung Galaxy S25 में क्या है ऐसा ख़ास 

वहीं आपको बता दे  सैमसंग ने एक्स पर एक टीज़र शेयर किया है। लीक्स के मुताबिक, इस साल कंपनी एक अलग चौथा मॉडल भी पेश करेगी।  इस साल सैमसंग S25 ,S25 + और S 25 अल्ट्रा के साथ, S 25 स्लिम भी लांच हो सकता है। स्लिम वेरिएंट iPHone 17 Air जो सितम्बर 2025 मई लांच हो सकता है।  उसे सीधी टक्कर दे सकता है।  सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज ने अपने ऑफिसियल डेब्यू से पहले ही कई लीक्स के जरिए काफी चर्चा बटोरी है।  

इस फ़ोन की डिज़ाइन और बेहतर है बैटरी 

गैलेक्सी S 25 सीरीज में डिस्प्ले , कैमरा टेक्नोलॉजी और बैटरी गाइड में बड़े अपडेट होंगे।  वहीं डिवाइस में बड़े डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।  बेहतर सेंसर और AI फीचर साथ कैमरा सिस्टम शार्प और डिटेल फोटो लगा लेगा।सीरीज में अपने सिग्नेचर प्रीमियम डिज़ाइन को बनाये रखने की उम्मीद नहीं है , जिसमे बेहतर ग्लास और मेटल बॉडी होगी। वहीं इस फ़ोन के लिंक्स जानकारी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी में iPhone जैसी MagSafe चार्जिंग हो सकती है।    

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अपनी पहचान कैसे छिपाते हैं Detective ? Sanjeev Deswal से सुनिये
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें