Advertisement

लॉन्च से पहले ही ट्रेंड में iPhone XX, जानें क्यों है ये iPhone सीरीज़ का गेम चेंजर

अब सबसे ज़्यादा बात iPhone 17 या 18 की नहीं, बल्कि iPhone 20 की हो रही है. जी हाँ, सोशल मीडिया पर ऐपल फैंस पहले से ही इस फोन को लेकर एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी फिर से ऐसा फोन लाएगी जो iPhone X की तरह पूरी इंडस्ट्री का चेहरा बदल दे

29 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:51 PM )
लॉन्च से पहले ही ट्रेंड में iPhone XX, जानें क्यों है ये iPhone सीरीज़ का गेम चेंजर
Image Source: iphone

Apple ने हाल ही में अपनी iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च की है. इस बार कंपनी ने इसके साथ iPhone Air सीरीज़ भी पेश की, जिसने टेक वर्ल्ड में काफी चर्चा बटोरी. लेकिन अब सबसे ज़्यादा बात iPhone 17 या 18 की नहीं, बल्कि iPhone 20 की हो रही है. जी हाँ, सोशल मीडिया पर ऐपल फैंस पहले से ही इस फोन को लेकर एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी फिर से ऐसा फोन लाएगी जो iPhone X की तरह पूरी इंडस्ट्री का चेहरा बदल दे.

 iPhone X? जिसने फोन की दुनिया ही बदल दी थी

साल 2017 में, जब iPhone ने अपनी 10वीं सालगिरह मनाई थी, तब Apple ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया जिसने स्मार्टफोन डिजाइन को नई दिशा दी, वो था iPhone X. इस फोन के साथ दुनिया ने पहली बार Face ID, नॉच और बेज़ल-लेस डिस्प्ले जैसी तकनीकें देखीं. इसके बाद लगभग हर स्मार्टफोन कंपनी ने इन्हीं फीचर्स को अपनाया. ज़्यादातर लोग आज भी इसे “iPhone एक्स” कहते हैं, लेकिन असल में इसका नाम iPhone 10 (Ten) था. ‘X’ दरअसल रोमन नंबर में 10 को दर्शाता है, क्योंकि यह iPhone की दसवीं सालगिरह पर लॉन्च हुआ था.

अब आएगा iPhone XX - यानी iPhone 20

साल 2027 में iPhone की 20वीं सालगिरह होगी, और यही वजह है कि अब iPhone 20 या iPhone XX की चर्चा शुरू हो गई है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Apple इस मौके पर कुछ बेहद खास कर सकता है, ऐसा फोन जो फिर से स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति ला दे. हालांकि, पिछले कुछ सालों में Apple ने बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किए हैं. कंपनी हर साल अपने फोन्स में छोटे-छोटे अपडेट्स लाती है, लेकिन कोई “Game Changer” चीज़ नहीं आई है. फिर भी, 20वीं एनिवर्सरी पर कुछ बड़ा देखने की उम्मीद फैंस को अब भी है.

iPhone 20 में नहीं होंगे कोई बटन!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 20 पूरी तरह बिना बटन वाला फोन हो सकता है. यानी फोन में कोई फिजिकल बटन नहीं होगा. Apple इन्हें Solid State Buttons से रिप्लेस कर सकता है। ये बटन असली नहीं दिखते, बल्कि वाइब्रेशन फीडबैक से ऐसा महसूस कराते हैं जैसे आपने बटन दबाया हो.

मौजूदा iPhone 17 सीरीज़ में पाँच बटन दिए गए हैं, जिसमें वॉल्यूम बटन और एक्शन बटन शामिल हैं. लेकिन आने वाले iPhone 20 में ये सभी बटन हटाए जा सकते हैं ताकि फोन का डिज़ाइन और भी साफ और मिनिमल लगे.

डिस्प्ले होगी पूरी तरह बेज़ल-फ्री और पारदर्शी

टेक वेबसाइट MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple 2027 में एक ऐसा iPhone पेश कर सकता है जिसमें Zero Bezels होंगे. यानी स्क्रीन के चारों तरफ कोई बॉर्डर नहीं होगा। फोन देखने में एक कांच के टुकड़े (Glass Slab) जैसा लगेगा.
इसके अलावा, Face ID और सेल्फी कैमरा को भी Apple डिस्प्ले के अंदर छिपा सकता है. यानी स्क्रीन पर कोई नॉच या कटआउट नहीं दिखेगा , सिर्फ डिस्प्ले ही दिखेगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन की चारों तरफ की डिस्प्ले कर्व्ड होगी. हालांकि, यह ट्रेंड कुछ साल पहले सैमसंग जैसी कंपनियों ने शुरू किया था, लेकिन अब वह भी कर्व्ड स्क्रीन से दूर जा रही हैं. फिर भी, Apple अगर इसे अपनाता है, तो इसे नए और प्रीमियम लुक के साथ ला सकता है.

क्या iPhone 20 बनेगा अगला गेम चेंजर?

अब बड़ा सवाल यही है कि क्या iPhone 20 वैसा ही फोन होगा जैसा iPhone X था यानी एक “Game Changer”? फिलहाल यह कहना मुश्किल है, क्योंकि हाल के कुछ सालों में Apple बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर रहा है. लेकिन कंपनी की एनिवर्सरी के मौके पर हमेशा कुछ नया देखने को मिला है.
इसलिए 2027 में आने वाला iPhone 20, Apple की अब तक की सबसे फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी वाला फोन हो सकता है, पूरी तरह बटनलेस, बेज़ल-फ्री और एकदम नया डिज़ाइन लेकर.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें