Advertisement

Heads UP Feature: अगर करते है फ़ोन इस्तेमाल करते हुए रोड क्रॉस, तो ये ऐप आपको करेगा सावधान

Heads UP Feature: हम कही नहीं छोड़ते फ़ोन चलाना चाहे हम कही भी हो रोड क्रॉस कर रहे हो या गाड़ी चला रहे हो हर जगह हम फ़ोन का इस्तेमाल करते है।रोड क्रॉस करते वक्त अक्सर लोग फोन इस्तेमाल करते है और इसी वजह से बहुत सारे एक्सीडेंट होते है।इसी को देखते हुए एंड्राइड स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में डिजिटल वेल्बीइंग फीचर को जोड़ा गया था।

Heads UP Feature: अगर करते है फ़ोन इस्तेमाल करते हुए रोड क्रॉस, तो ये ऐप आपको करेगा सावधान
Goggle

Heads UP Feature: आज के ज़माने मे स्मार्टफोन एक ऐसा यंत्र बन गया है की जिसको सभी इस्तेमाल करता है।  क्या बच्चे क्या ही बूढ़े सभी फ़ोन को आसानी से इस्तेमाल करते है।स्मार्टफोन ज़िन्दगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है। हम कही नहीं छोड़ते फ़ोन चलाना चाहे हम कही भी हो रोड क्रॉस कर रहे हो या गाड़ी चला रहे हो हर जगह हम फ़ोन का इस्तेमाल करते है।रोड क्रॉस करते वक्त अक्सर लोग फोन इस्तेमाल करते है और इसी वजह से बहुत सारे एक्सीडेंट होते है।  इसी को देखते हुए एंड्राइड स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में डिजिटल वेल्बीइंग फीचर को जोड़ा गया था। वहीं अगर आप भी इस आदत को बदल नहीं पा रहे है तो अपने फ़ोन में इस ऐप को डाउनलोड कर ले। आइए जाने 

क्या है हेड्स अप फीचर 

डिजिटल वेल्बीइंग में दिया हेड्स अप फीचर को ऑन करने के लिए फ़ोन्स के सेटिंग में जाए। वहीं फीचर के इनेबल करने के लिए जैसे ही आप हेड्स अप फीचर पर क्लिक करते है वैसे ही आपके पास फीचर से जुडी जानकारी आ जाएंगी। वहीं अगर आप फ़ोन को इस्तेमाल करते हुए चलते है या रोड क्रॉस करते है तो ये ऐप आपको अलर्ट करेगा। हेड्स अप पेज पर लिखा  नजर आता है की सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें।  हेड्स अप फीचर आपके आसपास की चीजों का ध्यान देने का विकल्प नहीं है।  

हेड्स अप फीचर को ऐसे करें ऑन 

आपको बता दे , सबसे पहले तो अपने एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग में जाए और फिर डिजिटल वेल्बीइंग के सेटिंग पर क्लिक करें।  डिजिटल वेल्बीइंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप लोगो को reduce  interruption  सेक्शन में हेड्स अप फीचर मिलेगा। उसपर क्लिक करेंगे। जैसे ही आप हेडस अप फीचर पर क्लिक करेंगे आपको फीचर से जुडी जानकारी मिलेगी। और स्क्रीन के निचे की तरफ नेक्स्ट ऑप्शन दिखेगा।  फिर नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको फिजिकल एक्टिविटी और नोटिफिकेशन और लोएक्टिव ये तीन ऑप्शंसइन  मिलेगा। इन तीन ऑप्शन के इनेबल होने के बाद आप फ़ोन को हाथ में लेकर चलेंगे तो ये फीचर आपको रिमाइंडर दिलाएगा।   

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें