Advertisement

पुराने फोन वालों के लिए बड़ी खबर: WhatsApp ने किया सपोर्ट खत्म, देखिए पूरी लिस्ट

अगर आपके फोन में अब WhatsApp काम नहीं करेगा, तो सबसे पहला कदम यह होना चाहिए कि आप यह देखें कि क्या आपका डिवाइस सॉफ़्टवेयर अपडेट को सपोर्ट करता है. अगर हां, तो तुरंत अपने फोन का सिस्टम अपडेट करें. अगर अपडेट उपलब्ध नहीं है, तो आपको नए डिवाइस की ओर बढ़ने की जरूरत होगी. यह सुनिश्चित करेगा कि आप WhatsApp जैसे जरूरी ऐप का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकें.

08 Jul, 2025
( Updated: 08 Jul, 2025
06:08 PM )
पुराने फोन वालों के लिए बड़ी खबर: WhatsApp ने किया सपोर्ट खत्म, देखिए पूरी लिस्ट

WhatsApp ने एक बार फिर से अपने प्लेटफॉर्म पर बड़ा बदलाव किया है, जिससे पुराने स्मार्टफोन यूज करने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. Meta द्वारा संचालित WhatsApp अब केवल उन्हीं डिवाइसेज़ पर काम करेगा जो iOS 15.1 या Android 5.1 जैसे न्यूनतम या इससे नए सॉफ़्टवेयर वर्जन पर चल रहे हों. यदि आपका मोबाइल डिवाइस इससे पुराने सिस्टम पर चलता है, तो अब आप उसमें WhatsApp के जरूरी फीचर्स जैसे मैसेजिंग और कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

कौन से iPhone मॉडल हो जाएंगे WhatsApp से बाहर?

अगर आप iPhone यूजर हैं, तो यह अपडेट आपके लिए अहम हो सकता है. iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus अब WhatsApp पर काम नहीं करेंगे क्योंकि ये डिवाइस iOS 15.1 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट नहीं करते. हालांकि, जिनके पास iPhone 6s, 6s Plus और पहला iPhone SE है, वे अभी भी WhatsApp चला सकते हैं क्योंकि इन मॉडल्स को iOS के नए वर्जन में अपडेट किया जा सकता है. इसलिए अगर आपका iPhone थोड़ा पुराना है, तो यह जानना ज़रूरी है कि वह नया iOS वर्जन चला पा रहा है या नहीं.

Android यूजर्स के लिए भी जरूरी चेतावनी

केवल iPhone यूजर्स ही नहीं, बल्कि पुराने Android फोन रखने वालों के लिए भी यह खबर अहम है. WhatsApp अब Android 5.0 या उससे पुराने वर्जन पर काम नहीं करेगा. इसका मतलब है कि Samsung Galaxy S4, Note 3, Sony Xperia Z1, LG G2, Huawei Ascend P6, Moto G (पहली पीढ़ी), और HTC One X जैसे फोन अब WhatsApp के लिए उपयुक्त नहीं रहेंगे. अगर आप इनमें से किसी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब समय आ गया है कि आप या तो नया फोन लें या अपने सॉफ़्टवेयर को अपडेट करें (अगर संभव हो).

कैसे पता करें कि आपका फोन WhatsApp के लायक है या नहीं?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका फोन WhatsApp के इस नए नियम के अनुसार सपोर्टेड है या नहीं, तो इसका तरीका काफी आसान है. iPhone यूजर्स को अपने फोन की Settings > General > About में जाकर iOS वर्जन देखना होगा. वहीं, Android यूजर्स को Settings > About phone > Software Information में जाकर अपने फोन का Android वर्जन जांचना चाहिए। अगर आपका फोन iOS 15.1 या Android 5.1 से नीचे है, तो WhatsApp जल्द ही उसमें काम करना बंद कर देगा.

WhatsApp क्यों करता है पुराने फोन्स का सपोर्ट बंद?

WhatsApp और अन्य तकनीकी कंपनियां समय-समय पर अपने सिस्टम को अपग्रेड करती रहती हैं ताकि यूजर्स को बेहतर सुरक्षा, फीचर्स और परफॉर्मेंस मिल सके. WhatsApp का कहना है कि वे हर साल यह मूल्यांकन करते हैं कि कौन-कौन से डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम अब पुराने हो चुके हैं, जिनमें न तो ज़रूरी सुरक्षा अपडेट आते हैं और न ही वे ऐप के नए फीचर्स को सही से चला पाते हैं. ऐसे डिवाइसों का सपोर्ट बंद करना एक जरूरी तकनीकी कदम होता है ताकि बाकी यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिल सके.

क्या करें अगर आपका फोन अब सपोर्टेड नहीं है?

यह भी पढ़ें

अगर आपके फोन में अब WhatsApp काम नहीं करेगा, तो सबसे पहला कदम यह होना चाहिए कि आप यह देखें कि क्या आपका डिवाइस सॉफ़्टवेयर अपडेट को सपोर्ट करता है. अगर हां, तो तुरंत अपने फोन का सिस्टम अपडेट करें. अगर अपडेट उपलब्ध नहीं है, तो आपको नए डिवाइस की ओर बढ़ने की जरूरत होगी. यह सुनिश्चित करेगा कि आप WhatsApp जैसे जरूरी ऐप का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकें.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें