Advertisement

आ गया Apple का सबसे महंगे दाम वाला फोन, कई शानदार फीचर्स के साथ Iphone 17 Pro और 17 Pro Max हुआ लॉन्च, जानें कब से शुरू हो रही बुकिंग

Apple ने 9 सितंबर को अपने नए फोन सीरीज 17 में 4 मॉडल लॉन्च किए है. इनमे Iphone 17 Pro, Iphone 17 Pro Max सबसे लेटेस्ट मॉडल है. इसके अलावा Iphone 17 और Iphone 17 Air लॉन्च किया है.

10 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:05 PM )
आ गया Apple का सबसे महंगे दाम वाला फोन, कई शानदार फीचर्स के साथ Iphone 17 Pro और 17 Pro Max हुआ लॉन्च, जानें कब से शुरू हो रही बुकिंग

मंगलवार 9 सितंबर को Apple ने अपने मोबाइल फोन की सीरीज के कई नए वर्जन लॉन्च किए है. इनमे Iphone 17 Pro, Iphone 17 Pro Max सबसे लेटेस्ट मॉडल है. इसके अलावा Iphone 17 और Iphone 17 Air को भी लॉन्च किया है. Iphone 17 Pro की बात करें, तो इसमें A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा फोन को ठंडा रखने के लिए थर्मल डिजाइन वाला वेपर चेंबर लगाया गया है. इस बार कंपनी ने पिछले जेनरेशन का टाइटेनियम फ्रेम हटाकर एल्युमिनियम बॉडी दी है. वहीं प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ Iphone 17 Pro Max को भी ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. इस फोन को रीडिजाइन कैमरा सिस्टम, पावरफुल प्रोसेसर, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप जैसी ढेरों खूबियों के साथ उतारा गया है. इसमें नया थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम मिलेगा. इस फ्लैगशिप फोन में Apple का डिजाइन किया हुआ वैपर कूलिंग चैंबर दिया गया है, जो हीट को बेहतर तरीके से कूल डाउन करने में मदद करता है. तो चलिए दोनों मॉडलों के दाम और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Apple का Iphone 17 को लेकर बड़ा दावा 

Apple का दावा है कि Iphone 17 Pro, Iphone 16 Pro से 40% ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इस मॉडल में अब तक का सबसे अच्छा बैटरी बैकअप दिया गया है, जो किसी भी Iphone में पहली बार मिल रहा है. भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआती कीमत 1,34,990 रुपए है. इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन मिलेगा.

Iphone 17 Pro कैमरा

Iphone 17 Pro में आपको 48MP के कैमरे दिए गए हैं. यानी पीछे की तरफ पहली बार 3 48MP Fusion कैमरे मिलते हैं. इसमें 1x, 2x, 4x टेलीफोटो और 8x टेलीफोटो ज़ूम है. फोटो के लिए 40x तक डिजिटल जूम है. फ्रंट पर सभी Iphone 17 मॉडलों की तरह 18MP Center Stage कैमरा है. Dolby Vision HDR, 4K120 और ProRes Log सपोर्ट है. इसमें पीछे की तरफ 3 लेंस वाला कैमरा मॉड्यूल और एंटेना भी दिया गया है, जो Ceramic Shield फ्रंट डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करता है.

शानदार डिजाइन से लैस 

इस मॉडल में पुराने स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल की जगह अब रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर फिट है. कंपनी का कहना है कि हमने ठोस एल्युमिनियम से फिर से शुरुआत की है, जिसे कस्टम एक्सट्रूज़न से बनाया गया है, उसके बाद गर्म करके फोर्ज किया गया और फिर प्रिसिशन मशीनिंग की गई. एल्युमिनियम बॉडी का मतलब है नया थर्मल सिस्टम, जो एल्युमिनियम यूनिबॉडी से हीट को तेजी से बाहर निकालता है. बैक और फ्रंट दोनों को Ceramic Shield से प्रोटेक्ट किया गया है, जैसे बाकी iPhone 17 मॉडलों में है.

भारतीय बाजार में Iphone 17 Pro की कीमत 

Iphone 17 Pro की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1, 49, 900 रुपए तय की गई है, इसमें आपको 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा. 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपए और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपए है. इसके अलावा 2 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपए है. इसकी प्री बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी और मार्केट में बिक्री के लिए फोन 19 सितंबर को लॉन्च होगी. 

Iphone 17 Pro Max की खासियत 

Iphone 17 Pro Max में आपको 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ प्रोमोशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें A19 प्रो बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जानकारी के लिए बता दें कि इसी चिप का इस्तेमाल Apple ने एयर वेरिएंट में भी किया है.

18 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर

Iphone 17 Pro Max में आपको 18 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है और फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल फ्यूजन कैमरा सेंसर दिए गए हैं. इस फोन में दिया टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो कैमरा अब 40x तक हाइब्रिड जूम और 8x तक ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन का कैमरा बेहतर पोर्टेट फोटोज, इंप्रूव्ड जूम और बेहतर मैक्रो फोटोज क्लिक करने में मदद करेगा.
 
Iphone 17 Pro Max बैटरी बैकअप 

कंपनी का दावा कि इस फोन को एक बार चार्ज करने पर 39 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक बैकअप मिलता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें