Advertisement

कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते IAS रिंकू सिंह राही का वीडियो वायरल, खुद ही बताई वजह, कहा- गलती है तो...

यूपी के शाहजहांपुर में ट्रेनी IAS रिंकू सिंह राही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो मांफी मांगते और उठक-बैठक करते नजर आ रहे हैं. SDM पुवायां ट्रेनी IAS रिंकू सिंह ने भी अब वायरल वीडियो के संबंध में अपना बयान दिया.

Author
30 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:12 PM )
कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते IAS रिंकू सिंह राही का वीडियो वायरल, खुद ही बताई वजह, कहा- गलती है तो...

यूपी के शाहजहांपुर में ट्रेनी IAS रिंकू सिंह राही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो मांफी मांगते और उठक-बैठक करते नजर आ रहे हैं. SDM पुवायां ट्रेनी IAS रिंकू सिंह ने भी अब वायरल वीडियो के संबंध में अपना बयान दिया. 
दरअसल चार्ज लेने के बाद मंगलवार को रेनी IAS निरीक्षण के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने देखा कितहसील प्रांगण में बने शौचालय के बाहर एक मुंशी पेशाब कर रहा था. जिसे लेकर SDM ने उसे मना किया और शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा. जिसपर उसने साफ मना कर दिया. इसी वजह से SDM ने मुंशी को आगाह करते हुए दोबारा ऐसी हरकत ना करने की चेतावनी दी और उठक बैठक लगवाई गई थी. इसी बात पर वकीलों ने हंगामा काट दिया. इसे खिलाफ विरोध करते हुए सभी धरने पर बैठ गए. 
धरने की जानकारी मिलने के बाद रेनी IAS रिंकू सिंह धरना स्थल पर बैठे वकीलों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने माफी मांगी और कान पकड़कर उठक-बैठक किया. जिसके बाद वकीलों ने धरना खत्म किया. 

ट्रेनी IAS ने क्या कहा?
हंगामे को देख वकीलों के बीच पहुंचकर IAS रिंकू सिंह राही ने माफी मांगते हुए कान पकड़ा और उठक-बैठक लगाई. मथुरा से ट्रांसफर होकर आए IAS रिंकू सिंह राही ने कहा- देखिए… मुझे एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर पेशाब करता दिखा. इसी दौरान हमने उससे कहा तुम यहां क्यों गंदगी कर रहे हो, तुम्हें टॉयलेट में जाना चाहिए. लेकिन वह नहीं माना. इस वजह से हमने उससे उठक बैठक लगवाई. अगर कोई गलती करता है तो उसको दंड मिलना चाहिए ताकि वह दोबारा से ऐसी गलती ना करे. इस बात को समझने के लिए मैंने स्वयं भी उठक बैठक लगाई.’
वहीं वकील वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा- एसडीएम साहब निरीक्षण कर रहे थे, उसे दौरान हमारा एक मुंशी टॉयलेट कर रहा था तो उन्होंने उसको मना किया और उठक बैठक लगवा दी. इसके बाद हम लोगों ने कहा कि आप हमारे भाई मुंशी को क्यों उठक बैठक लगवाई तो उन्होंने कहा कि अगर आप हमें अधिकारी मानते हो तो हम खुद ही उठक-बैठक लगा दे रहे हैं.

वकीलों ने किया धरना खत्म
फिलहाल IAS अफसर का यह वीडियो प्रशासनिक और पुलिस अफसर के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. वकीलों ने भी आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया. बाद में आईएएस रिंकू सिंह रही ने कहा कि उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए ऐसा किया है. इसके साथ SDM ट्रेनी IAS रिंकू सिंह राही ने कहा कि आज तहसील क्षेत्र का भ्रमण किया है साफ सफाई व्यवस्था के अलावा जो भी कमियां हैं उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काफी कुछ कमियां है और जिनकी जो गलतियां होंगी उन में सुधार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें