आतिशी से एलजी वीके सक्सेना ने कही बड़ी बात, बोले-आप यमुना के श्राप के कारण हारे
दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई है बीजेपी 48 सीटों के साथ सत्ता में आ गई है. इसी बीच जब आतिशी एलजी के पास मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पहुंची तो एलजी ने आतिशी से बड़ी बात कही. एलजी ने कहा आप यमुना माया के श्राप के कारण हारे हैं, सूत्रों के मुताबिक़ एलजी ने आतिशी से कहा उन्होंने उनके बॉस केजरीवाल को यमुना के श्राप के बारे में चेतावनी दी थी क्योंकि उन्होंने नहीं की सफ़ाई के लिए एक परियोजना को सुप्रीम कोर्ट से रुकवा दिया था.