Advertisement

केशव प्रसाद ने सपा पर साधन निशाना ,कहा - "2027 में भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी ,सपा का भविष्य अंधकार में"

2027 में भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी, सपा का भविष्य अंधकार में : केशव प्रसाद,

Created By: NMF News
28 Feb, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:50 PM )
केशव प्रसाद ने सपा पर साधन निशाना ,कहा - "2027 में भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी ,सपा का भविष्य अंधकार में"
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा तीसरी बार 2017 की तरह बड़े बहुमत से बनने जा रही है। सपा का भविष्य अंधकार में है। उसकी नाव में बड़ा छेद है।  

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि 2027 में भाजपा तीसरी बार बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। सपा की नाव में छेद है इसलिए सभी इसमें से उतरकर भाग रहे हैं। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो रही है। 

उन्होंने कांग्रेस के अभियान के बारे में कहा कि वह चाहे जितनी सभाएं कर ले, उसका खाता नहीं खुलने जा रहा है। दिल्ली की सीएजी की रिपोर्ट में मोहल्ला क्लिनिक में बेसिक चीजों के अभाव के बारे में केशव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ईमानदारी के नाम पर जितनी बड़ी बेईमानी की है, भारत के इतिहास में दूसरा कोई ऐसा उदाहरण नहीं है। 

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी 2027 विधानसभा को लेकर अपनी तैयारियों में तेजी से जुटी है। सपा मुखिया हर दिन जिलों से अलग-अलग लोगों से मिलकर अभी से तैयारी के लिए जुटने को कह रहे हैं। वह लगातार सरकार की योजनाओं को लेकर भी घेर रहे हैं। 

कुंभ के आयोजन में भी सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दो मिनट का मौन न सही, महाकुंभ में इतनी बड़ी बात लिखते समय दो शब्द मृतकों और लापता लोगों के लिए भी लिख देते। सच को छुपाना अपराधबोध की निशानी होती है। उन्होंने एक अन्य 'एक्स' पोस्ट पर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कई लाख करोड़ की कमाई हुई है। इस बात को सच मानते हुए माननीय मुख्यमंत्री से ये निवेदन है कि वह पुरातन परंपरा का निर्वहन करते हुए इस धन का कल्याणकारी सदुपयोग करें क्योंकि परंपरा कुंभ से धन कमाने की नहीं बल्कि अर्जित धन को दान करने की रही है। 

उन्होंने कहा कि इस अर्जित धन में से ही मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति और घायलों के उत्तम उपचार के लिए धन का प्रबंध किया जाए। इसमें से कुछ पैसा जो हजारों लोग लापता हैं, उनको खोजने और घर पहुंचाने के लिए बचाकर रख लेना चाहिए। इस अकूत कमाई में से ही उन दुकानदारों के घाटे की पूर्ति की जाए, जिन्होंने सरकार की बदइंतजामी की वजह से मेले में दुकान लगाकर घाटा उठाया है। इसमें से कुछ रकम समस्त मेलाकर्मियों को होली के बोनस के रूप में देने की घोषणा करनी चाहिए। 

अखिलेश ने आगे कहा कि माननीय को महादानी सम्राट हर्षवर्धन से प्रेरणा लेते हुए अधिकांश धन प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दान कर देना चाहिए। लाखों-करोड़ों की इस राशि में से कुछ पैसा ‘सत्य बोलने की प्रेरणा’ देने वाले और ‘नैतिकता’ सिखाने वाले किसी ‘आत्म सुधार’ के सत्यनिष्ठ संस्थान के निर्माण के लिए देना चाहिए। 

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें