Advertisement

'हिंदुस्तानी नहीं हो क्या...', मराठी बोलने का बना रहे थे दबाव... महिला ने कर दी बोलती बंद, भागने पर हुए मजबूर, Video Viral

मुंबई के घाटकोपर में एक महिला पर मराठी में बोलने का दबाव बनाया गया. जिसपर महिला ने जवाब दिया कि वह भारतीय हैं और हिंदी में बात कर रही हैं. उन्होंने पूछा कि क्या आप हिंदुस्तानी नहीं हैं? इस पर वो महाराष्ट्र, महाराष्ट्र चिल्लाने लगे. देखें वीडियो

21 Jul, 2025
( Updated: 22 Jul, 2025
10:43 AM )
'हिंदुस्तानी नहीं हो क्या...', मराठी बोलने का बना रहे थे दबाव... महिला ने कर दी बोलती बंद, भागने पर हुए मजबूर, Video Viral

मुंबई में एक बार फिर भाषा पर विवाद देखने को मिला है. मामला घाटकोपर का है जहां संजीरा देवी के साथ मराठी में बोलने का दबाव बनाया गया. घटना के बारे में जानकारी मिल रही है कि जब संजीरा देवी अपने घर के पास खड़ी थीं, तो रास्ते में कुछ खड़े लोगों को उन्होंने हटने को कहा, तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें गालियां दीं और कहा कि "मराठी में बोलो!". संजीरा देवी ने जवाब दिया कि वह भारतीय हैं और हिंदी में बात कर रही हैं. उन्होंने पूछा कि क्या आप हिंदुस्तानी नहीं हैं? इस पर वो महाराष्ट्र, महाराष्ट्र चिल्लाने लगे.

बात इतनी बढ़ गई कि वहां विवाद होने लगा. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक मराठी बोलने का दबाव बनाने वाले लोग वहां से चले गए थे. इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें साफ देख जा सकता है कि कैसे ये लोग महिला पर मराठी बोलने का दबाव बना रहे थे.

लोकल ट्रेन में भाषा को लेकर विवाद
इसी तरह से सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन में कुछ महिलाओं को यह कहते सुना गया, 'मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो, नहीं तो बाहर निकलो.' वायरल वीडियो में एक महिला यह कहते हुए सुनाई दी., 'सीट चाहिए तो मराठी बोलो, वरना बाहर जाओ.' देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं मीरा रोड में एक गैर मराठी दुकानदार को कुछ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर इसलिए पीट दिया था. क्योंकि उसने मराठी में बात नहीं की थी. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

 


महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद एक समय-समय पर उभरता हुआ राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा रहा है, जो विशेष रूप से मराठी बनाम हिंदी,अंग्रेज़ी या अन्य भाषाओं के संदर्भ में उठता है. राज्य की आधिकारिक भाषा मराठी है, और कई बार स्थानीय संगठनों, खासकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना जैसे दलों द्वारा मराठी भाषा के प्रयोग को लेकर सख्त रुख अपनाया जाता रहा है. हाल के दिनों में विवाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए है. इन वीडियो को देख लोगों ने सराकर से भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें