Advertisement

बिहार में किसकी बन रही सरकार, कौन बना CM के लिए पहली पसंद, जानें क्या हैं पोल ऑफ पोल्स के चौंकाने वाले आंकड़े?

Bihar Election 2025 Opinion Poll: बिहार में कौन बना रहा है सरकार? क्या NDA की हो रही फिर से वापसी या तेजस्वी के सिर सजेगा ताज? पोल ऑफ पोल्स के चौंकाने वाले आंकड़े क्या कहते हैं, जानें क्या हैं विभिन्न सर्वे एजेंसियों के अनुमान.

Created By: केशव झा
09 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:09 PM )
बिहार में किसकी बन रही सरकार, कौन बना CM के लिए पहली पसंद, जानें क्या हैं पोल ऑफ पोल्स के चौंकाने वाले आंकड़े?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव की घोषणा के साथ ही हार और जीत को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाने लगे हैं. दोनों प्रमुख गठबंधन सरकार बनाने और बरकरार रखने का दावा कर रहे हैं. वैसे तो इस बार मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है हालांकि तीसरे फैक्टर के रूप में प्रशांत किशोर भी हुंकार भर रहे हैं. वो कितना इम्पैक्ट डाल पाएंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन इसी बीच बिहार को लेकर कई ओपिनियन पोल सामने आए हैं. ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि कौन किस पर भारी पड़ रहा है और कौन है मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की पहली पसंद.

आपको बता दें कि सीटों के लिहाज से बिहार देश के टॉप 5 राज्यों में शुमार होता है. यहां विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. सदन और सरकार में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है. करीब 20 सालों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सत्ता में रहे नीतीश कुमार इस बार अपने चुनावी जीवन के सबसे कठिन मुकाबले का सामना कर रहे हैं. यहां उनकी भिड़ंत एक युवा बहुल राज्य के यंग चेहरे तेजस्वी यादव से है. ऐसे में उनकी राह आसान नहीं होने वाली है.

अगर लोक पोल के ओपिनियन पोल की मानें तो महागठबंधन को वर्तमान समय में बढ़त दिखाई दे रही है. वैसे चुनाव में अभी भी करीब 25 दिन का समय बचा है और एक हफ्ता और एक दिन भी चुनावी की दिशा-दशा तय करने के लिए काफी होता है.

क्या बन रही है महागठबंधन की सरकार?

सर्वे की मानें तो मुकाबला कांटे का है. पोल के मुताबिक महागठबंधन को अभी के हिसाब से 118 से 126 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं सत्ताधारी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जोर लगाना पड़ सकता है. सर्वे की मानें तो एनडीए को 105 से 114 सीटें मिल सकती हैं. लिहाजा देखें तो तेजस्वी सरकार और सीएम के लिए पहली पसंद बन सकते हैं, वहीं नीतीश को अपना पुराना जलवा दिखाना पड़ सकता है, अपनी दोगुनी ताकत लगानी पड़ सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक अन्य पार्टियों को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं.

टाइम्स नाउ-जेबीसी के ओपिनियन पोल में NDA सरकार का अनुमान

लोक पोल के सर्वे या ओपिनियन पोल से उलट टाइम्स नाउ-जेबीसी के पोल के मुताबिक एक बार फिर एनडीए को बहुमत मिल सकता है. ओपिनियन पोल ने एनडीए को 131 से 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. आपको बता दें कि एनडीए में वैसे तो कई पार्टियां शामिल हैं, लेकिन इसका नेतृत्व बीजेपी करती है. उसे 66 से 77 (+ -) सीटें मिल सकती हैं. वहीं सीएम नीतीश की जनता दल यूनाइटेड को 52 से 58 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. टाइम्स नाउ-जेबीसी पोल की मानें तो राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 81 से 103 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दूसरी पार्टियों के खाते में 9 से 12 सीटें जा सकती हैं.

वहीं IANS-मैट्राइज के भी ओपिनियन पोल में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने की ओर इशारा किया गया है. इसके अनुसार एनडीए को 150 से 160 सीटें मिल सकती हैं. जबकि महागठबंधन को 70 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को  7 से 10 सीटें मिल सकती हैं.

तो आखिर कौन बना रहा सरकार?

यह भी पढ़ें

तो हमने आपको तीन बड़े ओपिनियन पोल के अनुमानों के बारे में बताया. अगर तीनों पोल के आंकड़ों को देखें और बीच का क्रक्स निकालें तो इसमें दो ने एनडीए की सरकार बनने की ओर इशारा किया है. वहीं एक के अनुसार महागठबंधन को बहुमत मिल रहा है. हालांकि सर्वे के डेटा को लेकर चीजें स्पष्ट होना बाकी है. और जानना जरूरी है कि इसका सैंपल साइज कितना था. वहीं अगर सीएम चेहरे को लेकर हुए बीते सर्वे की बात करें तो चौंकाने वाली यह बात है कि बिहार में फरवरी से लेकर सितंबर महीने तक मुख्यमंत्री के लिए पसंद के कौर पर तेजस्वी यादव फ्रंट रनर के तौर पर उभरे थे. वहीं सितंबर महीने में प्रशांत किशोर को लेकर भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई थी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें