VIDEO: तेजस्वी-राहुल के अरमानों पर PM मोदी ने फेरा गमछा, खांटी बिहारी अंदाज में कहा- 'बिहार ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया'
Bihar Elections Result 2025: बिहार चुनाव में NDA की जीत के बाद पीएम मोदी बिहार के लोगों का धन्यवाद दिया और जोरदार अंदाज में कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने इस दौरान लालू परिवार, जगलराज और कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा.
Follow Us:
Bihar Election Result 2025: बिहार में बीजेपी और NDA की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने बड़ा संबोधन दिया और बड़ी बातें कहीं. PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी को तो कोई आपत्ति नहीं होती थी, लेकिन कांग्रेस को ये बात चुभ जाती थी, कांग्रेसी बेचैन हो जाते थे. उन्होंने फिर से दोहराया कि अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार, नहीं वापस आएगी कट्टा सरकार.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना. बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश NDA को दिया है. मैं बहुत विनम्रता से NDA के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं."
'लोहा लोहे को काटता है'
बिहार में मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति पर बड़ा हमला बोलते बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के MY फॉर्मूले के जवाब में बिहार के लोगों ने अपना अलग ही सकारात्मतक समीकरण दिया है. आज की जीत ने एक नया सकारात्मक नया MY फार्मूला दिया है- यह है महिला और यूथ. आज बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है, और इसमें हर धर्म और जाति के युवा शामिल हैं. उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों ने जंगलराज वालों के पुराने 'MY' फॉर्मूले को ध्वस्त कर दिया है."
'लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत!'
बिहार में NDA की सुनामी पर पीएम मोदी ने कहा कि "आज सिर्फ़ NDA की जीत नहीं हुई है, यह लोकतंत्र में, भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है. इस चुनाव ने चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मज़बूत किया है. पिछले कुछ वर्षों में उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है."
'जंगलराज, माओवाद के आतंक से आगे निकला बिहार'
लालू राज के जंगलराज पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "यह वही बिहार है जहां कभी माओवादी आतंक हुआ करता था, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त हो जाता था, लेकिन इस बार लोगों ने बिना किसी डर के पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया है. आप जानते हैं कि जंगलराज के दौरान बिहार में क्या होता था... मतपेटियों को खुलेआम लूटा जाता था, आज उसी बिहार में रिकॉर्ड मतदान हो रहा है."
'जय छठी मईया, जय छठी मईया...ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है...' #BiharElections2025 #BiharElectionsResult2025 #PMModi pic.twitter.com/QhQUvlGvKf
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
जंगलराज के खात्मे से अब शांतिपूर्ण मतदान!
पहले की सरकारों में बूथ लूटने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने बड़ा हमला बोला और पुनर्मतदान की घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि, "पहले बिहार में कोई ऐसा चुनाव नहीं रहता था जहां पुनर्मतदान न हो, जैसे 2005 से पहले सैकड़ों जगहों पर पुनर्मतदान हुआ था, 1995 में 1500 से ज़्यादा मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे जंगलराज खत्म हुआ, स्थिति सुधरने लगी और इस बार चुनाव के दोनों चरणों में कहीं भी पुनर्मतदान की ज़रूरत नहीं पड़ी. इस बार मतदान शांतिपूर्ण रहा."
बीजेपी मुख्यालय में PM मोदी ने लहराया गमछा, खांटी बिहारी अंदाज में मनाया जीत का जश्न, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ में रहे मौजूद.#BiharElection2025 #BiharElectionResult2025 pic.twitter.com/OkcIP9TLFR
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
'लोकतंत्र की जननी का गौरव देने वाली धरती है बिहार'
बिहार को लोकतंत्र की जननी करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने दिखा दिया है कि जमानत पर घूम रहे नेताओं का जनता, "...बिहार वो धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है...बिहार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है. बिहार ने बता दिया है कि जनता ज़मानत पर चल रहे लोगों का साथ नहीं देगी."
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार में कुछ दलों ने 'MY' तुष्टिकरण का फॉर्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक 'MY' फॉर्मूला दिया है और वो है महिला और युवा। आज बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है, और इसमें हर… pic.twitter.com/SHwyOvFyul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
'विकास विरोधियों को बिहार ने दिया जवाब!'
विकास विरोधी ताकतों पर बड़ा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "आज के नतीजे बिहार के उन विकास-विरोधी लोगों को भी जवाब हैं जो कहते थे कि बिहार को एक्सप्रेसवे, हाईवे, उद्योग की ज़रूरत नहीं है. आज के नतीजे वंशवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ विकासवाद को दिया गया जनादेश है."
छठ को UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में शामिल कराने का प्रयास!
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार छठ को UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है, लक्ष्य ये है कि पूरा देश, दुनिया इसके महत्व, इस संस्कृति से जुड़ सके."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें