Advertisement

कांग्रेसी नामदार ने छठ को ड्रामा कहा, RJD के नामदार ने चुप्पी साध ली...PM मोदी का राहुल-तेजस्वी पर तीखा प्रहार

Bihar Chunav: पीएम मोदी ने आखिरकार राहुल गांधी के छठ पूजा को लेकर दिए गए बयान को बड़ा चुनावी मुद्दा बना ही दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार छठ पूजा को ड्रामा कहते हैं और राजद के नामदार इस पर चुप्पी साध लेते हैं. इस मौके पर उन्होेंने जंगलराज का रिपोर्टकार्ड जारी करते हुए बड़ा हमला बोला,

कांग्रेसी नामदार ने छठ को ड्रामा कहा, RJD के नामदार ने चुप्पी साध ली...PM मोदी का राहुल-तेजस्वी पर तीखा प्रहार
PM Modi / Rahul Gandhi (File Photo)

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच दूसरे चरण की सीटों के लिए जोरदार चुनाव प्रचार जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया में एक चुनावी जनसभा RJD और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने RJD को सीधे निशाने पर लिया और कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल में 'जंगलराज' वालों ने बिहार को तबाह कर दिया, सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा गया. 

'पीएम मोदी ने जंगलराज के मायने बता दिए'

बिहार के लोगों के साथ वोट की ताकत के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आपके दादा-दादी और नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था. लेकिन, फिर 90 का दशक आया और बिहार पर राजद के 'जंगलराज' ने हमला कर दिया. जंगलराज मतलब- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, करप्शन और कुशासन. ये जंगलराज की पहचान बन गए और ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया. आपके माता-पिता के सपने कुचल दिए गए."

'जंगलराज का रिपोर्ट कार्ड जीरो'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'जंगलराज' के दौरान बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड 'जीरो' है. 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल, इस जंगलराज ने बिहार को तबाह कर दिया. उन्होंने राजद का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा, "15 साल के जंगलराज में बिहार में 'जीरो' एक्सप्रेसवे बने, 'जीरो' मेडिकल कॉलेज बनाए गए और कोसी नदी पर भी 'जीरो' पुल बने. बिहार में एक भी टूरिस्ट सर्किट विकसित नहीं हुआ. 15 साल के जंगलराज में बिहार में खेलकूद के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी नहीं बनाए गए. उन 15 सालों में एक भी आईआईटी, आईआईएम या नेशनल लॉ कॉलेज की स्थापना नहीं हुई."

घुसपैठियों को निकालने में बाधा बन रहा विपक्ष: मोदी

अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए घुसपैठिया समस्या पर कहा कि "हमारे प्रयासों के सामने एक बड़ी चुनौती है: घुसपैठिए. NDA सरकार पूरी क्षमता और ईमानदारी से घुसपैठियों की पहचान कर रही है और उन्हें देश से बाहर निकालने के लिए काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस और RJD उन्हें बचाने में लगे हैं. उन्हें बचाने के लिए, वे तरह-तरह के झूठ बोलते हैं, राजनीतिक यात्राएं आयोजित करते हैं..."

कांग्रेस के नामदार ने उड़ाया छठी मईया का मजाक: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी द्वारा छठ को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस हो या राजद, उन्हें देश की सुरक्षा और आस्था की कोई चिंता नहीं है, इसलिए वे हमारी आस्था और हमारी संस्कृति का अपमान करते हैं. कांग्रेस के नामदार बिहार में आते हैं और छठी मईया की पूजा को ड्रामा कहते हैं... हमारी माताएं और बहनें छठी मइया की पूजा करती हैं, लेकिन वे इसे नौटंकी कहते हैं और फिर राजद के बड़े नामदारों के मुंह पर ताला लग जाता है. जब महाकुंभ चल रहा था, तब यही बड़े नाम उछल-उछल कर महाकुंभ के स्नान का मजाक उड़ाते थे."

'राजद-कांग्रेस में शुरू हुआ झगड़ा'

वहीं राजद और कांग्रेस में सीटों और पदों को लेकर तनातनी पर उन्होंने कहा कि, "कुछ दिनों पहले मैंने कांग्रेस-RJD के झगड़े को उजागर किया था. झगड़ा और बढ़ गया है. कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को RJD के खिलाफ मोर्चे पर उतार दिया है. वे मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं और RJD के जंगलराज की कलई खोल रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इस जंगलराज में दलितों, महादलितों और अति पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है. अभी तो चुनाव हुए हैं, नतीजे आने पर वे एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगे."

'नीतीश जी ने बड़ी मुश्किल से जंगलराज से बाहर निकाला'

एनडीए सरकार के कामों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बहुत मुश्किल से 'जंगलराज' से बाहर निकाला. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास में नई तेजी आई है. उन्होंने बताया कि पटना में आईआईटी और एम्स, बोधगया में आईआईएम, बिहार में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और भागलपुर में आईआईआईटी बनाए गए हैं. दरभंगा एम्स का काम जारी है, जबकि बिहार में 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी स्थापित की गई हैं. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि गंगा नदी पर चार नए पुल बनाए गए हैं. 

'नौजवानों में है पूरा उत्साह!'

जनसभा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने पहले चरण में जारी मतदान को लेकर मतदाताओं का अभिनंदन किया और कहा, "सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं. माताएं-बहनें-बेटियां वोट के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल रही हैं. बिहार के नौजवानों में भी अभूतपूर्व उत्साह है."

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा, "आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है, 'फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार.' बिहार की इसी भावना के पीछे माताओं-बहनों की उम्मीदें हैं और नौजवानों के सपने हैं. नौजवानों, मोदी की ये गारंटी लिख कर रखो, 'आपका सपना ही मोदी का संकल्प है."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें