Advertisement

‘आएगी भइया की सरकार बनेंगे रंगदार…’ कैमूर में मोदी की हुंकार, ‘जंगलराज’ पर गानों से प्रहार!

Bihar Assembly Election: दूसरे चरण के मतदान के लिए NDA का धुआंधार प्रचार जारी है. कैमूर में PM मोदी ने RJD पर गानों के जरिए तीखा हमला बोला. उन्होंने ‘जगंलराज’ का सत्ता का तौर-तरिका और प्लान बताया.

07 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:42 AM )
‘आएगी भइया की सरकार बनेंगे रंगदार…’ कैमूर में मोदी की हुंकार, ‘जंगलराज’ पर गानों से प्रहार!
बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे फेज के लिए प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रधानमंत्री ने कैमूर के भभुआ में रैली की. इस दौरान उन्होंने RJD पर गानों को आधार बनाते हुए तीखा हमला बोला और एक बार फिर कट्टा कपार का जिक्र किया. 
PM मोदी ने RJD पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 'जंगलराज' वाले सत्ता में आने के लिए बेचैन हैं. इन लोगों को जनता की सेवा नहीं करनी, इन्हें जनता को कट्टा दिखाकर लूटना है. कैमूर में PM मोदी ने कहा, RJD-कांग्रेस वाले हवा में थे, लेकिन पहले फेज की वोटिंग के बाद इनके गुब्बारे की हवा निकलने लगी है. बिहार के नौजवानों ने इनकी सारी प्लानिंग फेल कर दी है. 
PM मोदी ने कहा, RJD वालों के प्रचार गाने सुने हैं आपने, गाने की लाइन है, 'आएगी भइया की सरकार-बनेंगे रंगदार.’ यानी ये इंतजार कर रहे हैं कब इनकी सरकार आए और रंगदारी, जंगलराज शुरू कर पाए.
‘जंगलराज वालों के मुंह में दही जमी’
PM मोदी के भाषण में जंगलराज, युवराज और कट्टा कपार एक बार फिर गूंजा. उन्होंने कहा, RJD कांग्रेस ने बिहार के युवाओं भ्रमित करने की काफी कोशिश की लेकिन सारी प्लानिंग फेल हो गई. जंगलराज के युवराज से झूठ के बारे में पूछा जाता है कि झूठे वादे कैसे पूरे करेंगे, तो कहते हैं कि प्लान है. जब पूछा जाता है, प्लान क्या है, तो मुंह में दही जम जाती है. 
 
'मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में'
PM मोदी ने कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन को जंगलराज की पहचान बताई. वे लगातार गानों का जिक्र कर महागठबंधन पर हमलावर हैं. PM ने कहा, ‘RJD का गाना चल रहा है, 'मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में.’ यही इनका तौर-तरीका और प्लान है. जब RJD के लोगों से कोई भी सवाल पूछेंगे तो यही जवाब मिलेगा और यही जंगलराज की आहट है.’
PM मोदी ने बिहार के लिए RJD के शासन को बदहाली और बर्बादी का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, ये बहनों-बेटियों, गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज को डराने का प्रयास है. यह उनका भय पैदा करने का खेल है. जंगलराज वाले कभी भी कोई निर्माण नहीं कर सकते हैं. 
 
जंगलराज और नीतीश राज का अंतर बताया
PM मोदी ने बिहार में पहले चरण के मतदान का जिक्र करते हुए जंगलराज और NDA राज का अंतर बताया. उन्होंने कहा, हमने जंगलराज और सुशासन के बीच का अंतर देखा. कल बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी ने बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला, जबकि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है जब बूथ लूटे जाते थे, वोटिंग के दिन गोलियां चलती थीं, खून की नदियां बहाई जाती थीं. 
PM मोदी ने RJD और कांग्रेस को एक बार फिर राम विरोधी बताया. कांग्रेस और RJD वाले दुनियाभर में घूमते-फिरते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते. इन्हें श्रीराम जी में आस्था नहीं है, ये राम जी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते हैं. इन लोगों को लगता है कि अगर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लेंगे तो इनके वोट ही चले जाएंगे. 
 
PM मोदी ने दिया डालमिया नगर का उदाहरण 
PM ने कैमूर में डालमिया नगर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, दशकों की मेहनत के बाद एक फलता-फूलता औद्योगिक नगर बनता जा रहा था, लेकिन फिर से कुशासन वालों की राजनीति और जंगलराज आ गया. फिरौती, रंगदारी, करप्शन, हत्याएं और अपहरण, फिर यह सब होने लगा. जंगलराज ने सब कुछ तबाह कर दिया. उन्होंने कहा, जंगलराज ने बिहार में विकास की हर संभावना की हत्या करने का काम किया था. 
 
‘कैमूर बन रहा सैलानियों का पंसदीदा’
PM मोदी ने कहा, कैमूर में प्रकृति ने क्या कुछ नहीं दिया है. यह आकर्षक पर्यटन स्थलों में महत्वपूर्ण स्थान हो सकता था, लेकिन जंगलराज वालों ने कभी नहीं होने दिया. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को उस भयानक स्थिति से बाहर निकाला है. मुझे खुशी है कि अब धीरे-धीरे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. जिस करकट वाटरफॉल के आसपास माओवादी आतंक का खौफ था, आज वहां पर्यटकों की रौनक रहती है.’ इस दौरान PM मोदी ने नीतीश-नरेंद्र का नारा दोहराया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर करीब 65% वोटिंग हुई. अब दूसरे चरण की बारी है. 11 नवंबर को प्रदेश के 20 जिलों में 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. 

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें