Advertisement

कैराना से जीत क्या मिली, Iqra Hasan तो Yogi-Modi को ही ललकारने लगी, अब खैर नहीं

कैराना से जीती इकरा हसन ने दिया बयान, तीन तलाक, NDA पर इकरा ने बोली बड़ी बात

11 Jun, 2024
( Updated: 11 Jun, 2024
11:10 PM )
कैराना से जीत क्या मिली, Iqra Hasan तो Yogi-Modi को ही ललकारने लगी, अब खैर नहीं
Iqra Hasan : कैराना से सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बनी Iqra Hasan ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने राजपूतों, बीजेपी, तीन तलाक़ को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है 


एक इंटरव्यू के दौरान इकरा हसन ने कहा। "हम क्षेत्र में भाईचारे के लिए लड़े, 2013 के दंगों के बाद से ही जातियों और धर्मों के बीच बंटवारा हुआ जिसे एक बार फिर एकजुट किया गया, सैनी, राजपूत, गुर्जर, जाट और दलितों ने मुझे वोट किया है,  बेरोजगारी और महंगाई सरीखे मुद्दों पर लोगों ने हमारा साथ दिया, मैं मुस्लिम सांसद हूं लेकिन मैं सभी की प्रतिनिधि हूं, मैं सदन में क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाऊंगीं, अगर समाज के साथ कोई अन्याय होगा तो मैं उसके खिलाफ भी रहूंगी"


इकरा हसन के ज़हन में 2013 के दंगे की याद आज भी ताज़ा है, कैसे समाजवादी सरकार में दंगे हुए थे, हर तरफ़ डर का माहौल था, पलायन अपने चरम पर था, हिंदू परिवारों को रातों रात कैराना छोड़कर भागना पड़ा था, खैर आज हिंदू परिवारों ने इकरा हसन को कैराना से जीता कर संसद भेज दिया है, ऐसे में इकरा हसन ने तीन तलाक के ख़त्म होने पर भी मोदी सरकार पर भी तंज कसा है, इकरा हसन ने तीन तलाक़ पर कहा " यह ख्याली पुलाव हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है, तीन तलाक पर जिस तरह से बीजेपी ने काम किया उससे कोई खुश नहीं है, मैं तीन तलाक का समर्थन नहीं करती, लेकिन मैं इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार के एक्शन का समर्थन भी नहीं करती, मैं उनके बुरे मकसद से वाकिफ हूं, इस कानून के जरिए उन्हें मुस्लिम युवाओं को जेल में डालने का मौका मिलता है" 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें