Advertisement

Rahul की सफाई पर जुबानी जंग तेज, भड़क उठे BJP नेता ठाकुर, कहा- Congress और Pakistan के इरादे एक!

अमेरिका से लौटने के बाद राहुल गांधी ने अपने बयानों को लेकर सफाई दी और कहा कि भाजपा झूठ फैला रही है। इसपर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "जिस तरह से फारूक अब्दुल्ला दिल्ली आकर कुछ बयान देते हैं और कश्मीर आकर कुछ और बयान देते हैं, उसी तरह से राहुल गांधी विदेश जाकर कुछ बयान देते हैं और घर में आकर अपने बयान से पलटने का काम करते हैं।

23 Sep, 2024
( Updated: 23 Sep, 2024
12:05 PM )
Rahul की सफाई पर जुबानी जंग तेज, भड़क उठे BJP नेता ठाकुर, कहा- Congress और Pakistan के इरादे एक!
Rahul Gandhi को लेकर देशभर में विरोध है। उनके अमेरिका में दिए गए बयानों के लिए लोगों में उबाल है, गुस्सा है। ऐसे में अपनी राजनीतिक एजेंडे के तहत राहुल गांधी जैसे ही देश वापस लौटे उन्होंने अपने बयानों को लेकर सफाई देना शुरू कर दिया। सफाई क्या एक तरह से समझिये कि अपने बयान को सही बातने लगे और इसे लेकर भ्रम फैलाने का आरोप बीजेपी के मत्थे मढ़ दिया। उन्होंने अपने X Handle पर अपने बयान को पोस्ट किया और लिखा 'भाजपा अमेरिका में मेरी टिप्पणी को लेकर झूठ फैला रही है।' मैं देश-विदेश के हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं- मैंने जो कहा, उसमें कुछ गलत है क्या? क्या भारत को एक ऐसा देश नहीं बनना चाहिए जहां हर सिख - और हर भारतीय - बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का पालन कर सके? हमेशा की तरह बीजेपी झूठ का सहारा ले रही है। वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते। लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं "विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम।'


अब राहुल की सफाई से भी राजनीतिक पारा हाई है। इसे लेकर पक्ष विपक्ष में तकरार की स्थिति देखने को मिल रही है। जैसे ही राहुल गांधी ने पोस्ट किया राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई और फिर शुरू हुआ वार पलटवार का सिलसिला। बीजेपी के फायरब्रांड नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की सफाई पर ऐसी बात कही है जिसे सुन राहुल गांधी की बोलती बंद हो जाएगी। 

वो यहीं नहीं रूके उन्होंने 1984 का दौर याद किया और फिर कांग्रेस सरकार के राज में सिखों पर हुए अत्याचार की याद दिलाया ।उन्होंने कांग्रेस पर विरोधियों का साथ देने का आरोप लगाया ।

तो सुना आपने कि किस तरह से राहुल गांधी की सफाई पर अनुराग ठाकुर ने उन्हें उनकी और कांग्रेस पार्टी की सच्चाई दिखा कर रख दी। आपको क्या लगता है क्या राहुल गांधी जो सफाई दे रहें है ।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement