Advertisement

यूपी के धाकड़ चर्चित CO अनुज चौधरी का हुआ प्रमोशन, योगी सरकार ने दी ASP पद की बड़ी जिम्मेदारी, जानें कैसे मिला मौका?

यूपी के धाकड़ अफसरों में शामिल CO अनुज चौधरी का प्रमोशन हो गया है. उन्हें योगी सरकार ने ASP पद की जिम्मेदारी दी है.

10 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:06 PM )
यूपी के धाकड़ चर्चित CO अनुज चौधरी का हुआ प्रमोशन, योगी सरकार ने दी ASP पद की बड़ी जिम्मेदारी, जानें कैसे मिला मौका?

यूपी के धाकड़ और संभल जिले से देश भर में चर्चित हुए CO अनुज चौधरी का प्रमोशन हुआ है. जुमा वर्सेज होली बयान से सुर्खियां बटोरने वाले अनुज को ASP पद की जिम्मेदारी मिली है. पिछले कई महीनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि अनुज चौधरी के प्रमोशन को लेकर योगी सरकार बड़ी तैयारी कर रही है. ऐसे में अब इस पर अंतिम मुहर लग गई है. यूपी के धाकड़ ऑफिसर में शामिल अनुज चौधरी के प्रमोशन का आदेश होने के बाद संभल एसपी केके बिश्नोई और एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ लगाया. 

ASP बनने के लिए 12 साल का कार्यकाल जरूरी 

नियमों के आधार पर, CO से एडिशनल एसपी बनने के लिए कम से कम 12 साल की नौकरी करना जरूरी है. अनुज चौधरी की बात की जाए, तो वह साल 2012 बैच के एकमात्र अधिकारी थे, जिन्होंने अपनी सर्विस पूरी की है. इस बैच का रिक्रूटमेंट साल 2014 में हुआ था. यही वजह रहा कि किसी और का प्रमोशन नहीं हुआ. वर्तमान में यूपी में एडिशनल एसपी के कुल 40 पद खाली हैं. 

#SPSambhal @Krishan_IPS#ASPNorth सम्भल श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा #CO चन्दौसी श्री अनुज कुमार चौधरी के #ASP के पद पर पदोन्नत होने पर रैंक प्रतीक/अशोक स्तंभ लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।#UPPolice pic.twitter.com/RAhGo7YYPq

 कुल 29 अफसरों के प्रमोशन पर चर्चा हुई

इस पद के प्रमोशन के लिए डीपीसी समिति विभागीय प्रमोशन वाले उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है. इसको लेकर हाल ही में लोकभवन में डीपीसी के कई अधिकारियों की बैठक में कुल 29 अफसरों के प्रमोशन पर चर्चा हुई थी, इनमें कई अफसर योग्यताएं पूरी करने में फेल हुए. सिर्फ एकमात्र अनुज चौधरी ही ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने 12 साल की सर्विस पूरी की है. यही वजह है कि उन्हें प्रमोशन मिला है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने की थी. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव एम देवराज और गृह विभाग के कई अधिकारी शामिल थे. 

एक होली वर्सेज 52 जुमा बयान से चर्चा में आए थे

CO अनुज चौधरी संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा और अपने ताबड़तोड़ एक्शन की वजह से चर्चा में आए थे. उस. दौरान उनके पैर में भी गोली लगी थी. मामला शांत होने के बाद बीते होली त्यौहार में उनका एक बयान खूब चर्चाओं में रहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली एक बार आता है. उनके बयान के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन जताते हुए कहा था कि पहलवान है, तो पहलवान की तरह ही बोलेगा. 

कहां के रहने वाले हैं अनुज चौधरी ?

यूपी के चर्चित सीओ अनुज चौधरी उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं. वह स्पोर्ट्स कोटे के तहत पुलिस में भर्ती हुए. उन्हें साल 2012 में डिप्टी एसपी बनाया गया. यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उनकी ज्वाइनिंग 31 अक्टूबर 2012 को हुई थी. 10 अगस्त 2019 को उनका प्रमोशन हुआ था. जिसके बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली. 

कुश्ती खिलाड़ी रहें हैं अनुज चौधरी 

यह भी पढ़ें

सीओ अनुज चौधरी कुश्ती खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने पहलवानी के जरिए देश के लिए कई मेडल जीते हैं. अनुज चौधरी अपनी लंबी चौड़ी कद काठी, फिटनेस और बेधड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं. साल 1997 से लेकर 2007 तक वह कुश्ती में नेशनल चैंपियन भी रहे हैं. 2002 और 2010 में उन्होंने 2 सिल्वर मेडल जीता था. उनके नाम एशियाई चैंपियनशिप में 2 कांस्य पदक भी है. 2001 में लक्ष्मण और 2005 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें