Advertisement

यह आतंक नहीं तो क्या? TMC विधायक के जहरीले बोल, BJP नेता को तेजाब से जलाने की दी धमकी, मचा बवाल!

TMC विधायक और मालदा के जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने BJP नेता को धमकाते हुए उनके मुंह में तेजाब डालने की धमकी दी है. दरअसल, अब्दुर रहीम मालतीपुर विधानसभा क्षेत्र के इनायतनगर में एक विरोध रैली निकाल रहे थे.

07 Sep, 2025
( Updated: 07 Sep, 2025
11:49 PM )
यह आतंक नहीं तो क्या? TMC विधायक के जहरीले बोल, BJP नेता को तेजाब से जलाने की दी धमकी, मचा बवाल!
सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर सत्ता का नशा इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि वह कभी मारपीट तो कभी धमकाने पर उतर आते हैं. अब ताजा मामला TMC विधायक अब्दुर रहीम बख्शी का है. जिन्होंने खुलेआम मंच से BJP नेता को धमकी दी है. 

TMC विधायक और मालदा के जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने BJP नेता को धमकाते हुए उनके मुंह में तेजाब डालने की धमकी दी है. दरअसल, अब्दुर रहीम मालतीपुर विधानसभा क्षेत्र के इनायतनगर में एक विरोध रैली निकाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने BJP पर तीखा हमला बोलते हुए जुबानी मर्यादा लांघ दी. उन्होंने सिलीगुड़ी के बीजेपी विधायक शंकर घोष के बंगाल विधानसभा में दिए एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए बड़ी धमकी दे डाली. 

अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा- एक बीजेपी नेता बेशर्मी से कहता है कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर बंगाली नहीं हैं, वे रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं. अगर मैंने बीजेपी नेताओं से यह दोबारा सुना तो मैं उनके मुंह में एसिड डालकर उनकी आवाज को राख कर दूंगा. याद रखो यह पश्चिम बंगाल है. हम बंगाली तुम्हें बोलने का मौका नहीं देंगे. मैं तुम्हारे चेहरे पर एसिड डाल दूंगा.

BJP के झंडे को लेकर दिया भड़काऊ बयान 

अब्दुल रहीम बख्शी यही नहीं रुके उन्होंने समर्थकों को भड़काते हुए BJP के झंडे फाड़ने को कहा. अब्दुर रहीम बख्शी ने लोगों से बीजेपी नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करने के लिए आह्वान किया. इतना ही नहीं उन्होंने BJP सांसद पर हमले की भी चेतावनी दी. अब्दुर रहीम ने आरोप लगाया कि, बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों की हत्या हो रही है, लेकिन बंगाल में बीजेपी समर्थक इस पर चुप हैं. इसीलिए इस क्षेत्र में बीजेपी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

TMC विधायक के बयान पर BJP ने क्या कहा? 

TMC विधायक अब्दुर रहीम के भड़काऊ बोल पर BJP ने कड़ी आपत्ति जताई. BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने X पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा. उन्होंने लिखा, मालदा टीएमसी अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने एक भाजपा विधायक के मुंह में तेजाब डालने की खुलेआम धमकी दी है. यह वही व्यक्ति है जिसने कुछ साल पहले भाजपा, माकपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर काटने की धमकी दी थी. हिंसा टीएमसी के लिए नई नहीं है यह उनकी राजनीतिक संस्कृति है और मालदा-मुर्शिदाबाद में, जहां अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता बनर्जी का समर्पित वोट बैंक हैं, ऐसी धमकियां इस बात का प्रतिबिंब हैं कि टीएमसी अपनी राजनीति कैसे चलाती है. यह लोकतंत्र है या आतंक?

वहीं, मालदा उत्तर से BJP सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि, इस तरह की धमकियां राज्य चुनावों से पहले तृणमूल की हताशा को सामने रखती हैं. यह तृणमूल की संस्कृति है. उनका काम लोगों को डराना-धमकाना है। मालदा में अब इस तरह के बयान लगातार आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अक्सर खबरों में बने रहने के लिए ऐसी बातें कहते हैं. अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल की हार का डर उनके लिए काम कर रहा है. 

ये पहला मौका नहीं है जब TMC विधायक अब्दुर रहीम बख्शी के बोल बिगड़े हैं. इससे पहले अब्दुर अपने कई विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इस बार तो उन्होंने खुलेआम खुले मंच से विपक्षी पार्टी के नेता को ही धमका दिया. जिसके बाद सियासत गर्मा गई. 

अब्दुर रहीम बख्शी ने सफाई में क्या कहा? 

वहीं, विवाद बढ़ने के बाद विवाद बढ़ने पर बख्शी ने अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा, मैंने कोई अलोकतांत्रिक बयान नहीं दिया.

खुले मंच से तेजाब डालने की धमकी देना TMC नेता को अलोकतांत्रिक नहीं लगता. ये भाषा किसी सड़कछाप गुंडे मवाली की नहीं बल्कि एक नेता की है. वो नेता जिसे जनता ने चुनकर विधानसभा उनके हक में आवाज उठाने के लिए भेजा है, लेकिन सदन में लोगों के विकास की बात करने, उनके मुद्दों को उठाने की बजाय ये माननीय सरेआम अपने विपक्ष के साथी को धमका रहे हैं. एक नेता के लिए TMC विधायक अब्दुर रहीम के ये शब्द हैं तो जरा सोचिए जनता की हैसियत उनके लिए क्या ही होगी? 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें