Advertisement

जो Muslim सोचते थे Modi खत्म हो गया उन्हें Kashmir के तस्वीर जरूर देखनी चाहिए !

ये मोदी हैं... मोदी... जो दो चार सीटें कम आने से खौफ में नहीं आते... और बोल्ड फैसले लेते हैं... जिसका सबूत है मोदी का कश्मीर दौरा... जहां कदम रखते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले रियासी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को चेतावनी दी। तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम महिलाओं के साथ सेल्फी लेकर कट्टरपंथियों के गाल पर करारा तमाचा मारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी

23 Jun, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
12:59 AM )
जो Muslim सोचते थे Modi खत्म हो गया उन्हें Kashmir के तस्वीर जरूर देखनी चाहिए !

एक चुनाव में मोदी को बहुमत से कम सीटें क्या मिल गईं, कुछ विरोधी जश्न मनाने लगे थे कि अब तो मोदी का भौकाल खत्म हो गया। अब तो मोदी डर डर कर सरकार चलाएंगे।अब तो मोदी काम से ज्यादा अपनी सरकार बचाने पर ध्यान देंगे। ऐसे विरोधियों को एक बात जरूर जान लेनी चाहिए कि ये मोदी हैं, मोदी जो दो चार सीटें कम आने से खौफ में नहीं आते बल्कि और बोल्ड फैसले लेते हैं। जिसका सबूत है मोदी का कश्मीर दौरा जहां कदम रखते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले रियासी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को चेतावनी दी। तो वहीं दूसरी तरफ कट्टरपंथियों के गाल पर करारा तमाचा मारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

एक चुनाव के बाद जो मुस्लिम सोचते थे मोदी खत्म हो गया

जम्मू कश्मीर की धरती पर खड़े होकर आतंकियों को ललकारने वाले नरेंद्र मोदी के ये तेवर बता रहे हैं। चुनाव में सीटें कम हो गईं तो क्या हुआ तेवर आज भी बरकरार है ,जो भारत को छेड़ेगा, भारत उसे छोड़ेगा नहीं।आतंकियों को ललकारने के बाद अब मौका था। कट्टरपंथियों को चिढ़ाने का इस काम में भी पीएम मोदी पीछे नहीं रहे। यही वजह है कि सबसे पहले तो पीएम मोदी ने कश्मीर को ही योग के लिए चुना और इस फैसले के साथ ही उन विरोधियों को भी मुंहतोड़ जवाब दे दिया जो दिन रात ये राग अलापते फिरते हैं कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बावजूद कश्मीर में शांति नहीं लौटी।ऐसे विरोधियों को कश्मीर में योग करके पीएम मोदी ने जहां जवाब दिया। तो वहीं दिन रात मोदी को मुस्लिम विरोधी बताने का एजेंडा चलाने वाले ओवैसी जैसे नेताओं को भी इस एक तस्वीर से करारा जवाब मिल गया होगा।जब पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी लेने के लिए मुस्लिम लड़कियां उमड़ पड़ीं।

कश्मीर की तस्वीर देख कर पत्रकार रुबिका लियाकत ने तो यहां तक कह दिया कि- 

बढ़ते और बदलते कश्मीर की ये सबसे बुलंद तस्वीर है, वो भी कई मायनों में, योग दिवस का मौका, तादाद में हिजाब में मौजूद बच्चियां और महिलाएं, रूढ़िवादी-कट्टर सोच को ‘दौड़ा’सन करने पर मजबूर कर देंगी, पीएम के साथ मुस्कुराते ये चेहरे कभी ग़फलत और नाराजगी से हर रोज दो-चार हुआ करते होंगे लेकिन आज 370 हटने के बाद विश्वास भी झलक रहा है और एहसास भी।

मुस्लिम लड़कियों के साथ सेल्फी लेने वाले पीएम मोदी ने इससे पहले कश्मीर के उद्यमियों से भी उनके काम को लेकर बातचीत की।इस दौरान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा की रहने वालीं शीला इमरान ने बताया। सर आपसे प्रेरित होकर मैं पीएचडी और स्टार्टअप दोनों को जारी रखूंगी।

तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार कश्मीर दौरे पर गये पीएम मोदी ने जहां मुसलमानों का दिल जीत लिया, तो वहीं इस बात के भी संकेत दे दिये कि,जल्द ही जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी होंगे। इसीलिये बीजेपी जम्मू कश्मीर में एक्टिव हो गई है, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी भी बना दिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें