पहलगाम हमले पर ख़ुशी मना रहे युवक की पहले हुई धुनाई, फिर योगी की पुलिस ने किया गिरफ़्तार!
वहीं कुछ शरारती तत्व के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूसरे धर्म का सैलून वाला पहलगाम हमले को लेकर विवादित बातें कर रहा है. कुछ लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो में ये शख्स कहता दिख रहा है की पहलगाम में जो लोग मारे गए हैं वो सही मारें गए हैं.
01 May 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
05:42 AM
)
Follow Us:
पहलगाम हमले के बाद से ही देश के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. आतंकियों ने जिस बर्बरता ने 26 मासूमों को मौत के घाट उतार दिया, उसकी हर तरफ़ खूब निंदा हो रही है. आम लोगों से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियां इस मामले को लेकर गुस्सा जाहिर कर रही है.
पहलगाम हमले पर युवक ने दिया विवादित बयान!
वहीं कुछ शरारती तत्व के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूसरे धर्म का सैलून वाला पहलगाम हमले को लेकर विवादित बातें कर रहा है. कुछ लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो में ये शख्स कहता दिख रहा है की पहलगाम में जो लोग मारे गए हैं वो सही मारें गए हैं.
Pahalgam हमले पर खुश होता ये नाई.. कहा- जो मारे गए सही मारे गए. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. #hapur #salon #CMYogiAdityanath pic.twitter.com/CiOLqOKLEN
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) May 1, 2025
सैलून वाले की लोगों ने की धुनाई!
Pahalgam हमले पर खुश होता ये नाई.. कहा- जो मारे गए सही मारे गए. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. #hapur #salon #CMYogiAdityanath pic.twitter.com/CiOLqOKLEN
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) May 1, 2025सैलून वाले की ये बातें सुनकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने जमकर उसकी धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया. वायरल हो रहा ये वीडियो गांव खेड़ा के एक हेयर सैलून का है.
योगी की पुलिस ने किया गिरफ़्तार!
पहलगाम हमले पर ख़ुश होता दिख रहा ये युवक अब योगी की पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है. फ़िलहाल वायरल वीडियो को लेकर इस मामले की कार्रवाई की जा रही है.
भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उठाए सख्त कदम!
बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधू जल संधि को निलंबित कर दिया है और देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें