जनता की अदालत में केजरीवाल ने PM मोदी को दी चुनौती, कर दें ये छोटा काम मैं करूँगा दिल्ली में मोदी जी का प्रचार
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दूसरी बार 'जनता की अदालत' लगाई। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में लगी इस अदालत में केजरीवाल ने हमेशा की तरह केंद्र सरकार और बीजेपी के नेताओं पर जमकर ज़ुबानी हमले किए।
Follow Us:
📍 जनता की अदालत, छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली@ArvindKejriwal जी की PM मोदी को चुनौती👇
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2024
"मोदी जी, फ़रवरी में दिल्ली का चुनाव है। 22 राज्यों में BJP की सरकार है। इन राज्यों में बिजली Free कर दो, मैं दिल्ली चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूँगा।"#JantaKiAdalatMeinKejriwal pic.twitter.com/nhBmwH2URL
मैं दिल्ली चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूँगा- केजरीवाल
📍 जनता की अदालत, छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2024
अब डबल इंजन की सरकारें जा रही हैं। इनका एक इंजन तो लोकसभा चुनाव में ही ख़राब हो गया था। अब एक-एक राज्य से दूसरा इंजन भी ख़राब हो रहा है।
देश के लोगों को समझ में आ गया है कि डबल इंजन की सरकार का मतलब महंगाई और भ्रष्टाचार है।
अब जब… pic.twitter.com/lS1KzpNNGz
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें