Advertisement

योगी के मंत्री को करणी सेना की खुली धमकी, संजय निषाद की जुबान काटकर लाने वालों को 5 लाख 51 हजार का इनाम, जानिए पूरा मामला?

निषाद पार्टी के प्रमुख संजय कुमार निषाद के वायरल वीडियो के बाद बलिया के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि 'कान खोलकर सुन लो, अगर तुम मुझसे मिल जाओगे, तो राख लगाकर तुम्हारी जुबान खींच लूंगा.'

02 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:32 AM )
योगी के मंत्री को करणी सेना की खुली धमकी, संजय निषाद की जुबान काटकर लाने वालों को 5 लाख 51 हजार का इनाम, जानिए पूरा मामला?

यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के विवादित बयान से विवाद बढ़ गया है. उनके बयान पर कई जगह पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच बलिया जिले के करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह सुखन ने संजय निषाद की जीभ काटकर लाने वाले को संगठन की ओर से 5 लाख 51,000 रुपए इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर कमलेश सिंह के बयान का वीडियो वायरल है. बता दें कि यह पूरा मामला संजय निषाद के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बलिया के लोग दलाल हैं. 

क्या है संजय निषाद का विवादित बयान?

बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू होता है, जब यूपी सरकार के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने एक सभा में कहा कि 'बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे और आज भी दलाली का सिस्टम है. क्योंकि यह बलिया है. इसलिए बलिया अभी भी बर्बाद है. नहीं तो बलिया बागी बलिया था. अंग्रेजों को मारकर भगाया था. देश को आजाद करवाया था, इसलिए मैं 2 घंटे यहां रहूंगा. आप 2 घंटे सुन लो ठीक से.' बता दें कि संजय कुमार बलिया जिले के बांसडीह में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल 

मंच पर अपना संबोधन दे रहे संजय निषाद के बयान को लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से सुना, लेकिन कुछ ही देर में उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. उसके बाद बलिया के लोगों ने कड़ा विरोध जताया. इस बात को लेकर बलिया के लोगों में भयंकर आक्रोश है, वहां के लोगों ने इसे जिले का अपमान बताया है. इस पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है. इस पूरे मामले पर विपक्ष ने भी एंट्री मार ली है. विपक्षी दल ने इसे बलिया के गौरवशाली इतिहास और क्रांतिकारियों की विरासत का अपमान बताया है. 

जीभ काटकर लाने वालों को 5 लाख 51 हजार रुपए का इनाम

निषाद पार्टी के प्रमुख संजय कुमार निषाद के वायरल वीडियो के बाद बलिया के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि 'कान खोलकर सुन लो, अगर तुम मुझसे मिल जाओगे, तो राख लगाकर तुम्हारी जुबान खींच लूंगा, अगर नहीं खींच पाता हूं, तो अपने बलिया के नौजवान साथियों को बता देना चाहता हूं कि तुम उसका जुबान खींच कर लाओ, मैं समाज की तरफ से बलिया के एक-एक नागरिक की तरफ से 5 लाख 51,000 का इनाम दूंगा और मुकदमा भी मुफ्त में लड़ा जाएगा.' 

संजय निषाद पर समाज को गुमराह करने का आरोप

करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद पर आरोप लगाया कि 'उन्होंने समाज को गुमराह करने और टिकट का सौदा करने का काम किया है.' उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि 'मंत्री का बयान बलिया के स्वाभिमान, मान सम्मान के खिलाफ है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

संजय निषाद को बताया दलाल 

जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि 'एक दलाल उस जिले को दलाल बता रहा है, जिस जिले का इतिहास बहुत पुराना है, जो खुद टिकट बेचकर दलाली करता है. निषाद वंश को बेचकर दलाली करता है. वह बलिया को दलाल कह रहा है और वह भी बलिया की धरती पर. वहां बैठे लोग यह सब सुनते रहे और ताली बजाते रहे, जिसने टिकट बेचकर अपने बेटे को सांसद बनवाया, वह खुद मंत्री बनने के बाद दूसरों पर दलाली का आरोप लगा रहा है. दलाली से उसकी रोटी चलती है और उसी से उसके घर का चूल्हा जलता है.' 

बलिया को 1942 में ही आजाद करा दिया

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 'ये वही बलिया है, जिसे साल 1942 में ही आजाद करा दिया. इस देश और प्रदेश को आभास करा दिया कि बगावती तेवर क्या होता है, बलिया अपने तेवर के लिए जाना जाता है. मंगल पांडे दलाल थे, चित्तू पांडे दलाल थे या स्वर्गीय चंद्रशेखर दलाल थे. तुम खुद सबसे बड़े दलाल हो, बाकी बलिया के इतिहास को तुम कलंकित करने का काम कर रहे हो.' 

अपने विवादित बयान से कई बार सुर्खियों में आए 

यह भी पढ़ें

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं कि जब संजय कुमार निषाद अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हैं. इससे पूर्व संजय कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में वह NDA गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़े थे. वर्तमान में वह यूपी कैबिनेट में मत्स्य विभाग के मंत्री हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें