अगर योगी बन गए PM तो अखंड हो जाएगा भारत’, मोटिवेशनल स्पीकर साजन शाह ने कही बड़ी बात

‘शाह’ का बड़ा ऐलान, Yogi बनेंगे PM तो अखंड हो जाएगा भारत !

Author
25 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:10 AM )
अगर योगी बन गए PM तो अखंड हो जाएगा भारत’, मोटिवेशनल स्पीकर साजन शाह ने कही बड़ी बात

2014, 2019, 2024 के चुनाव में बीजेपी ने शानदार और दमदार जीत हासिल करके इतिहास रचा, हैट्रिक लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रच दिया, लेकिन अब सवाल आगे का है, सवाल है 2029 का सवाल ये है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी की ओर से अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? राजनीतिक गलियारों में तमाम नाम की चर्चा रहती है, कोई कहता है कि, बीजेपी को सोचने की जरुरत नहीं है, नरेंद्र मोदी एक कार्यकाल और रह सकते हैं, कोई कहता है अमित शाह या यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस पद के दावेदार हैं, ऐसे में इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए तमाम सर्वे समय-समय पर होते रहते हैं, वहीं इन सबके बीच जब सीएम योगी से बीजेपी में पीएम मोदी के वारिस के तौर पर देखे जाने पर सवाल किया जाता है तो वो सीधे इंकार करते हुए कहते हैं "मैं कोई वारिस नहीं हूं, मैं योगी हूं और योगी के रूप में ही काम करना चाहता हूं, भारत माता के सेवक के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा की जिम्मेदारी दी गई है और उसी के रूप में मैं काम कर रहा हूं, मुझे अच्छा लगेगा कि कार्य करते-करते मुझे गोरखपुर की तरफ जाने का अवसर मिले तो मैं कम से कम अपने योगी धर्म को आगे बढ़ा सकूं, मैं गोरखपुर की तरफ़ जाने के लिए ज्यादा उत्सुक हूं।"

अब भले ही सीएम योगी यूपी की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद वापस मठ में लौटने की बात कह रहे हों, लेकिन उन्हें लेकर यही बातें हो रही हैं कि, वो भविष्य में दिल्ली की ज़िम्मेदारी सँभालें। बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने कह दिया, "बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभाल लें।"

ऐसे में अब बात आगे की भी होने लगी है और कहा जाने लगा है कि, अगर सीएम योगी भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बन गए तो भी भारत अखंड हो जाएगा, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत का हिस्सा हो जाएंगे। जी हां, मोटिवेशनल स्पीकर साजन शाह ने ये बातें कहकर एक नई बहस राजनीति में छेड़ दी है। दरअसल मेरे साथ पॉडकास्ट में उनसे थोड़ा बहुत बातें देश की राजनीति और भविष्य को लेकर हुई तो उन्होंने पीएम मोदी, सीएम योगी को लेकर बड़ी बातें कहते हुए बोले दिया कि वो अगर पीएम बन गए तो भारत अखंड भारत बन जाएगा।

साजन शाह ने सीएम योगी के पीएम बनने पर थोड़ा संशय जताया क्योंकि उन्हें लगता है कि योगी आदित्यनाथ जिस तरह से बयान देते हैं, वह वैश्विक स्तर पर भारत के लिए परेशानी खड़ी करेगा, लेकिन जब उनसे बातचीत आगे बढ़ी तो उन्होंने सीएम योगी को भारत को अखंड बनाने वाला पीएम बता दिया। इससे पहले साजन शाह ने पीएम मोदी को लेकर भी बड़ी बातें कहीं, और उन्हें एक चमत्कारी पीएम बताते हुए कह दिया कि अगले 20 साल भगवान उनको और शक्ति दे दें तो भारत के आगे दुनिया का कोई देश नहीं टिकेगा।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें