Advertisement

'जंग छिड़ी तो मैं तो इंग्लैंड भाग जाऊंगा', पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल, बोला- PM मोदी पीछे हटने वाले नहीं

पाकिस्तान के सांसद शेर अफजल खान मारवात ने भारत-पाक के बीच युद्ध की संभावनाओं को लेकर ऐसा बयान दे डाला है जो बता रहा है कि पाकिस्तान की हालात कैसी होगी अगर युद्ध हुआ तो

04 May, 2025
( Updated: 04 May, 2025
10:36 PM )
'जंग छिड़ी तो मैं तो इंग्लैंड भाग जाऊंगा', पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल, बोला- PM मोदी पीछे हटने वाले नहीं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान की हालात खराब होने लगी है. पाकिस्तान पर मोदी सरकार ने पहले डिप्लोमेटिक स्ट्राइक करते हुए सिंधु जल संधि स्थगित किया, इसके बाद पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का फैसला और अब शनिवार को भारत ने इकोनॉमिक स्ट्राइक किया. जिसका पाकिस्तान पर सीधा असर होगा. वही पाकिस्तान की सरकार को भारत की सैन्य कार्रवाई का डर भी सता रहा है. इस बीच पाकिस्तान की राजनीति से जुड़े कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. कोई भारत को गीदड़भभकी दे रहा है तो कोई पाकिस्तान से भागने की बात कर रहा है. इसी तरह का बयान पाकिस्तान के सांसद शेर अफजल खान मारवात ने भारत-पाक के बीच युद्ध की संभावनाओं को लेकर ऐसा बयान दे डाला है जो बता रहा है कि पाकिस्तान की हालात कैसी होगी अगर युद्ध हुआ तो.


पाक सांसद को भारत से डर

दरअसल, पाकिस्तान के सासंद शेर अफजल खान मारवात से एक पत्रकार ने सवाल किया यदि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होती है तो क्या वह लड़ेंगे, इस सवाल के जवाब में मारवात ने कहा ‘यदि युद्ध छिदता है तो मैं इंग्लैड चला जाउंगा.’ मारवत का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायराल हो रहा है. लोग कह रहे है पकिस्तान के नेता को ख़ुद अपनी सेना पर भरोसा नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि भारत की सैन्य ताकत के आगे पाक सेना कुछ नहीं है. वही पत्रकार ने जब सांसद से यह पूछा आपको यह नहीं लगता की दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए मोदी को पीछे हटना चाहिए, इस पर मारवात ने कहा “'मोदी मेरे खाला के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?' 


बताते चले कि शेर अफजल खान मारवात पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता है जो इमरान खान की पार्टी PTI से जुड़े थे लेकिन कई मौक़े पर उन्होंने अपनी ही पार्टी और नेताओं की आलोचना की थी, जिस वजह से इमरान खान ने उन्हें अपनी पार्टी से बाहर निकाल दिया था. इस बीच भारत और पाकिस्तान की सीमा पा बढ़े तनाव के समय पाक नेता का यह बयान साफ संकेत दे रहा है कि पाकिस्तान की जमीनी हक़ीकत भारत के आगे क्या है ?


ग़ौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग की मौत हुई थी जबकि कई अन्य घायल भी हुए थे. इसके बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाने वाले कई ऐसे फैसले लिए है जिसने पाकिस्तान की कमर तोड़ी है. इसमें सिंधु जल संधि, आयत-निर्यात पर पूरी तरह रोक, पाकिस्तानी नागरिक को देश से बाहर करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना को खुली छूट दिए जाना ये बताता है कि आना वाला समय पाकिस्तान के लिए बुरा साबित होगा.

Tags

Advertisement
Advertisement
कभी थीं साधारण किसान, आज खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य – ये हैं सिद्धी मारवाड़ी कौशल्या चौधरी
अधिक
Advertisement
Advertisement