Advertisement

Reasi में हिंदुओं पर 6 हज़ार में करा दिया हमला, पुलिस के खुलासे ने चौंका दिया

रियासी में हिंदुओं पर 6 हज़ार में करा दिया हमला, पुलिस के खुलासे से मचा हड़कंप

21 Jun, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
10:51 AM )
Reasi में हिंदुओं पर 6 हज़ार में करा दिया हमला, पुलिस के खुलासे ने चौंका दिया
Reasi : जम्मू के Reasi में 9 जून को श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे, रियासी हमले के बाद ही देश की सियासत में भूचाल आ गया क्योंकि तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम बने थे और फिर विपक्ष ने मोदी सरकार पर रियासी के बहाने खूब हमला बोला, इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई और जवानों को आदेश दिया कि आतंकियों का हिसाब किया जाए, शाह की मीटिंग का असर दिया और फिर लगातार आतंकियों के एनकाउंटर हुए, जवानों ने खोज खोज कर आतंकियों को जहन्नुम पहुँचाना शुरु किया।

इस कड़ी में अब जम्मू पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है और आतंकियों को शरण देने वाले को धर दबोचा है, ख़बर के अनुसार केवल 6 हज़ार रुपये के लिए आतंकियों की मदद की गई, जिसमें आतंकियों को खाने और रहने के लिए जगह दी गई, आतंकियों को गाइड किया गया, जिससे हमले को अंजाम देने में आतंकियों को कापी मदद मिली, हालाँकि अब मददगार हकमदीन को पकड़ लिया गया है और उसका हिसाब किया जा रहा है।

इस गिरफ़्तारी के पहले भी कई आतंकियों को मुठभेड़ में जवानों को मार गिराया था, जिसका सीधा सा संदेश है कि घाटी में किसी भी तरह से शांति लानी है, उसके लिए चाहे जो करना पड़े, फिलहाला सुनिए रियासी में आतंकियों के मददगार हकमदीन की गिरफ़्तारी के बाद रियासी की SSP मोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा सुनिए

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें