Advertisement

हिन्दू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के जामा मस्जिद पर किया दावा, मस्जिद को तुड़वाने के लिए ASI को लिखा पत्र

Vishnu Gupta: विष्णु गुप्ता ने कहा है की औरगजेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिर को तोड़कर दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़िया में अवशेष लगवाए थे। इसका प्रमाण औरगजेब नामा में औरंगजेब पर साकी मुस्ताक खान द्वारा लिखित पुस्तक मासिर इ अलामगिरि में लिखा है।

03 Dec, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
08:30 AM )
हिन्दू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के जामा मस्जिद पर किया दावा, मस्जिद को तुड़वाने के लिए ASI को लिखा पत्र
Google

Vishnu Gupta: हिन्दू सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व के डायरेक्टर जर्नल को पत्र लिखकर दिल्ली के जामा मस्जिद के सर्वे की जांच कराने की मांग की है। विष्णु गुप्ता ने कहा है की औरगजेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिर को तोड़कर दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़िया में अवशेष लगवाए थे।  इसका प्रमाण औरगजेब नामा में औरंगजेब पर साकी मुस्ताक खान द्वारा लिखित पुस्तक मासिर इ अलामगिरि में लिखा है। इसके आगे विष्णु गुप्ता ने कहा है की मसीर इ आलमगीरी किताब में लिखा हैं की रविवार मई 24 -25 , 1689 का दिन था उस दिन जहा बहादुर जोधपुर से मंदिरो को तबाह करके लौटा।  औरगजेब की जीवनी में लिखा हुआ है की खान जहा बहादुरों द्वारा मंदिरो को ध्वस्त किए जाने , उन्हें लूटने और प्रतिमाओं को विखंडित किए जाने पर बादशान बहुत खुश हुआ था।  उसके बाद बैल गाड़ियों से टूटी हुई मूर्तियों के अवशेष को दिल्ली रवाना कर दिया गया है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इसी विषय से चर्चा में आये विष्णु गुप्ता

वहीं आपको बता दें, विष्णु गुप्ता ने कहा है की जामा मस्जिद का सर्वे हो और वह छुपी हुई मूर्तियों को बाहर निकलकर उसको जल्दी से मंदिर में स्थापित किया जाए।जिससे मुग़ल बादशाह औरंगजेब की कुरता और मंदिर तोड़ने की सच्चाई भी सामने आ सके।  बता दें, हिन्दू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता वहीं है ,जिन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर अजमेर जिला अदालत में एक याचिका दाखिल की थी।  इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया था।  20 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी।  

यह भी पढ़ें

विष्णु गुप्ता का है धमकियों से पुराना नाता 

अजमेर के दरगाह को संकट मोचन मंदिर बताने वाले विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।  वहीं तीन दिन पहलें एक कलर ने विष्णु गुप्ता के पास फ़ोन कॉल करके उन्हें सर तन से जुड़ा करने की धमकी दी थी।  उन्होंने बताया की - तेरा सर कलम कर दिया जाएगा ,गर्दन काट दी जाएगी।  तुमने अजमेर शरीफ की फाइल दर्ज काके बहुत बड़ी गलती कर दी है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें