Advertisement

गुरुग्राम रियल एस्टेट घोटाला, ईडी ने रामप्रस्था ग्रुप की 80 करोड़ की संपत्तियां कुर्क कीं

जांच में खुलासा हुआ कि 2600 से ज्यादा खरीदारों से करीब 1100 करोड़ रुपए जुटाए गए. ये पैसे प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाय लोन, एडवांस और जमीन सौदों के नाम पर ग्रुप व अन्य कंपनियों में ट्रांसफर कर दिए गए.

Author
19 Dec 2025
( Updated: 19 Dec 2025
03:44 PM )
गुरुग्राम रियल एस्टेट घोटाला, ईडी ने रामप्रस्था ग्रुप की 80 करोड़ की संपत्तियां कुर्क कीं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम के रियल एस्टेट घोटाले में एक और सख्त कदम उठाया है. ईडी के गुरुग्राम जोनल ऑफिस ने 17 दिसंबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के तहत रामप्रस्था प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरपीडीपीएल) और इससे जुड़ी संस्थाओं की 80.03 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियों को अनंतिम कुर्की कर लिया.

वाटिका और यूनिटेक से जुड़ी प्रॉपर्टीज भी अटैच

अटैच संपत्तियों में वाटिका ग्रुप, यूनिटेक ग्रुप और अन्य कंपनियों की प्रॉपर्टीज शामिल हैं. ईडी का आरोप है कि घर खरीदारों से जमा फंड को प्रोजेक्ट पूरा करने की बजाय इन कंपनियों में डायवर्ट किया गया. अब तक मामले में कुल अटैच/जब्त संपत्ति की कीमत करीब 866 करोड़ रुपए हो गई है.

ईडी ने ईओडब्ल्यू दिल्ली और हरियाणा पुलिस की एफआईआर पर जांच शुरू की. आरोप है कि आरपीडीपीएल और उसके प्रमोटर्स ने हजारों खरीदारों को धोखा दिया और 10-14 साल बीतने के बाद भी फ्लैट/प्लॉट नहीं दिए. 2008-2011 में कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 37डी, 92, 93 और 95 में प्रोजेक्ट एज, स्काईज, राइज और रामप्रस्था सिटी लॉन्च किए. 3-4 साल में कब्जा देने का वादा किया, लेकिन नहीं निभाया.

हजारों खरीदारों से 1100 करोड़ जुटाने का आरोप

जांच में खुलासा हुआ कि 2600 से ज्यादा खरीदारों से करीब 1100 करोड़ रुपए जुटाए गए. ये पैसे प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाय लोन, एडवांस और जमीन सौदों के नाम पर ग्रुप व अन्य कंपनियों में ट्रांसफर कर दिए गए.

डायरेक्टर्स पहले से न्यायिक हिरासत में

इससे पहले जुलाई 2025 में ईडी ने कंपनी के डायरेक्टर्स अरविंद वालिया और संदीप यादव को गिरफ्तार किया था. दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाए और पहले 786 करोड़ की संपत्तियां अटैच की थीं.

घर खरीदारों को मिल सकती है राहत

यह भी पढ़ें

बता दें कि रियल एस्टेट सेक्टर में धोखाधड़ी के खिलाफ ईडी की सख्ती जारी है. आगे जांच में और खुलासे होने की उम्मीद है. यह कार्रवाई हजारों घर खरीदारों को राहत दे सकती है, जो सालों से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अपनी पहचान कैसे छिपाते हैं Detective ? Sanjeev Deswal से सुनिये
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें