दूसरे देश में बसना चाहती थी डॉ शाहीन, पूर्व पति जफर हयात का चौंकाने वाला खुलासा, तलाक की वजह भी बताई
कानपुर में तैनात डॉ. शाहीन के पूर्व पति डॉक्टर जफर ने बताया कि 'उनकी शादी साल 2006 में हुई थी. ये अरेंज मैरिज थी, शाहीन से उनके दो बच्चे हुए, जो उनके साथ ही रहते हैं.' उन्होंने कहा कि 'तलाक के बाद से ही शाहीन से उनका कोई संबंध नहीं है.'
Follow Us:
दिल्ली कार बम धमाके में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ शाहीन के पूर्व पति जफर हयात का बयान सामने आया है. उन्होंने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि डॉ. जफर इस समय कानपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि साल 2012 में ही उनका शाहीन से तलाक हो गया था. फिलहाल उनकी पत्नी से उनका कोई संबंध नहीं है.
डॉ शाहीन के पूर्व पति जफर हयात का बड़ा बयान
कानपुर में तैनात डॉ. शाहीन के पूर्व पति डॉक्टर जफर ने बताया कि 'उनकी शादी साल 2006 में हुई थी. ये अरेंज मैरिज थी, शाहीन से उनके दो बच्चे हुए जो उनके साथ ही रहते हैं.' उन्होंने कहा कि 'तलाक के बाद से ही शाहीन से उनका कोई संबंध नहीं है.'
'2012 में हमारा तलाक हुआ'
उन्होंने कहा कि 'हमारे तलाक को काफी साल हो गए थे. हमारा तलाक 2012 में हुआ था. इसके बाद मैंने उससे कभी कोई संपर्क करने की कोशिश नहीं की. मेरे जेहन में भी कभी उससे दोबारा मुलाकात या संपर्क करने का कोई सवाल नहीं आया.'
'दोनों बच्चे साथ रहकर पढ़ाई कर रहे'
डॉ जफर हयात ने कहा कि 'हमारे दो बच्चे हैं, जो फिलहाल मेरे पास ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. डॉ हयात और मेरे बीच मतभेद थे. इस वजह से हमारा तलाक हुआ और हम एक-दूसरे के संपर्क में अब नहीं रहते हैं. न ही मेरी हयात से कोई मुलाकात हुई है.'
'विदेश में रहने का दबाव बनाती थी शाहीन'
डॉ जफर हयात तलाक की वजह बताते हुए कहा कि 'उनकी पत्नी डॉ. शाहीन लगातार उन पर विदेश जाकर नौकरी करने का दबाव बनाती थीं, इस तर्क के साथ कि वहां उनकी जीवनशैली बेहतर होगी.' हयात का कहना है कि 'वह हर बार इस बात को खारिज कर देते थे.' उनका मानना था कि जब उनके सभी रिश्तेदार यहीं हैं, तो विदेश जाने का कोई मतलब नहीं है. उनका व्यक्तिगत रूप से विदेश में नौकरी करने का कोई इरादा नहीं था. विदेश जाकर बसने के मुद्दे पर यह लगातार मतभेद ही अंततः उनके बीच अलगाव और तलाक का कारण बना. उन्होंने कहा कि मेरी पूर्व पत्नी (डॉ. शाहीन) के भाई से मेरा बीच में संपर्क रहा. कभी-कभी बात होती रही, क्योंकि वह यहां पर आकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. इसी वजह से मेरी उससे बातचीत हो जाती थी.
Kanpur: Jafar Hayat, ex-husband of one of the Faridabad terror module accused Dr Shaheen, says, “What reaction can I have to this? I have had no connection or relationship with him never have. Around 2012–2013, both of us were serving as doctors; we were young and living well.… pic.twitter.com/FVlpmT0lI7
— IANS (@ians_india) November 12, 2025
पूर्व पत्नी के साथ व्यापार की खबरों को खारिज किया
उन्होंने पूर्व पत्नी के भाई के साथ व्यापार करने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि 'हम चिकित्सक लोग हैं, भला व्यापार क्यों करेंगे? हमारा पूरा समय तो मरीजों का उपचार करने में चला जाता है. जीवनशैली बहुत ही व्यस्त रहती है. ऐसी स्थिति में मरीजों के उपचार के अलावा हम कोई दूसरा व्यापार करें, इसका तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.'
'बच्चों को शाहीन के बारे में नहीं बताया'
यह भी पढ़ें
डॉ जफर हयात ने बताया कि 'वो काफी लिबरल थी, लेकिन धर्म के प्रति ज़्यादा जागरूकता मैंने कभी नहीं देखी.' उन्होंने यह भी कहा कि 'मैंने अपने बच्चों को शाहीन के बारे में वह सब नहीं बताया, जो हम अभी खबरों में देख रहे हैं. उसने ऐसा क्यों किया इसके बारे में वो ही बता सकती है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें