Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र के स्वास्थ्य पर बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - पिता की हालत स्थिर है
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैंस को राहत दी और लिखा कि उनके पिता की हालत फिलहाल स्थिर है. वहीं धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी मीडिया और सोशल मीडिया पर फैल रही गलत खबरों पर कड़ी फटकार लगाई और सभी से संयम बनाए रखने की अपील की.
Follow Us:
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. अचानक ही कई न्यूज चैनल्स ने उनके निधन की अफवाहें फैला दीं, जिससे फैंस और इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया. इस दौरान पता चला कि अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है और अभिनेता की हालत अभी नियंत्रण में है. धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैंस को राहत दी और लिखा कि उनके पिता की हालत फिलहाल स्थिर है. वहीं धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी मीडिया और सोशल मीडिया पर फैल रही गलत खबरों पर कड़ी फटकार लगाई और सभी से संयम बनाए रखने की अपील की.
Daughter of veteran actor Dharmendra, Esha Deol posts an update about his health. The previous tweet related to his demise was attributed to Defence Minister Rajnath Singh, and after confirmations from the media team of Dharmendra. The tweet now stands deleted till further… pic.twitter.com/OIEptsiJJP
— ANI (@ANI) November 11, 2025
अस्पताल में बढ़ी चिंता
जैसे ही खबर आई कि धर्मेंद्र की हालत नाजुक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बॉलीवुड में सन्नाटा छा गया. कई बड़े सितारे, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा शामिल हैं, उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. पूरा देओल परिवार - सनी देओल, बॉबी देओल, और ईशा देओल लगातार अस्पताल में मौजूद रहा.
हेमा मालिनी ने की थी सभी से दुआ करने की अपील
धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 10 नवंबर को अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी.उन्होंने लिखा था - “मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने धरम जी की चिंता की. वो डॉक्टरों की देखरेख में हैं, कृपया उनके लिए दुआ करें.”लेकिन कुछ ही दिनों बाद धर्मेंद्र सबको रुलाकर चले गए.उनकी मुस्कुराहट और ऊर्जा को याद करते हुए पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
300 से ज्यादा फिल्मों में अमर हुआ नाम
यह भी पढ़ें
धर्मेंद्र का फिल्मी करियर 7 दशकों से ज्यादा लंबा रहा.उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और हर किरदार में जान डाल दी. ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’, ‘यादों की बारात’ जैसी फिल्मों ने उन्हें अमर बना दिया.उनका मशहूर डायलॉग “बसंती, इन कुत्तों के आगे मत नाचना” आज भी दर्शकों की जुबान पर है. अगले महीने फिल्म रिलीज होगी. हाल ही में उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सभी का दिल जीत लिया था. उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ दिसंबर में रिलीज होने वाली है, जिसमें वे अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें