CBI ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आतिशी ने आरोप लगाकर ED-CBI के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन
लोगों ने आतिशी को बताया झूठा, लगा दी क्लास ! CBI ने सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार
Follow Us:
खुलेआम पकड़ा गया आतिशी का झूठ
लोगों ने आतिशी को बताया झूठा
Manish Jain ने धरने में दिख रहे लोगों को लेकर आतिशी को जवाब देते हुए लिखा- ये विरोध प्रदर्शन नही है, यह भीड़ सिर्फ पैसे देकर बुलाई ओर दिखाई गई है, जिसका कोई भी प्रभाव दिल्ली तो क्या पूरे भारत में कहीं नही दिखाई दे रहा, रही बात केजरीवाल की तो यदि बेगुनाह होते तो बहुत पहले ही जेल से छूट जाते ।
अतुल मिश्रा ने तो आतिशी से इस धरने के बारे में पूछा लिया कि - कौन सा देश.? दिल्ली की जनता AAP की वजह से जल भराव से अपनी कमाई से बनाई गिरिहस्ती का सामान बचाने के लिए रोजी रोजगार छोड़कर लगी है।बाकी देश में तो हर जगह जमानत ही जप्त है..चार भाड़े के लोग देश नही होता है । दिल्ली में कितनी सीटें जीते थे.?
तो कुछ इस तरह से लोगों ने आतिशी के इश देशव्यापी धरने की पोल खोलकर रख दी है, जिसके बाद एक बार फिर से AAP के एजेंडे का पर्दाफ़ाश हुआ है। फ़िलहाल अब देखना होगा कि आगे केजरीवाल की मुश्किल कब कम होती है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें