Advertisement

पाकिस्तान की संसद में भी 'योगी मॉडल' की गूंज, सांसद ने UP के बजट के आंकड़े बता शहबाज शरीफ को दिखाया आईना

पाकिस्तान के संसद में एक बार फिर से सीएम योगी का भौकाल दिखा है. जहां एक विपक्षी दल के सांसद ने सीएम योगी के मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि 'पाकिस्तान का पूरा बजट 62 बिलियन है, वहीं भारत के अकेले उत्तर-प्रदेश का बजट 97 बिलियन है. पाकिस्तान का टोटल रेवेन्यू 50 बिलियन है, जबकि अकेले यूपी का रेवेन्यू 80 बिलियन है. बता दें कि पाकिस्तान के सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

17 Jun, 2025
( Updated: 18 Jun, 2025
01:58 PM )
पाकिस्तान की संसद में भी 'योगी मॉडल' की गूंज, सांसद ने UP के बजट के आंकड़े बता शहबाज शरीफ को दिखाया आईना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भौकाल और उनका मॉडल न सिर्फ प्रदेश और देश में बल्कि दुनियाभर में धूम मचा रहा है. सीएम योगी का बुलडोजर और उनका काम करने का अंदाज इतना निराला है कि दुश्मन मुल्क भी उनकी तारीफ करना और उनके मॉडल को लागू करने या उस पर चलने से जरा सा भी नहीं कतराते. अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और कई अन्य देशों में योगी ने अपने काम से लोगों को दीवाना बना रखा है. हाल के कुछ महीनो में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिला, दोनों ही देशों की तरफ से युद्ध जैसे हालात बने. वर्तमान स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि एक-दूसरे को लेकर किसी भी मामले में तारीफ की जाए. इन सब के बावजूद दुश्मन मुल्क पाकिस्तान में योगी की प्रशंसा देखने को मिली है. वह भी कोई छोटी-मोटी जगह से नहीं बल्कि देश की संसद में योगी मॉडल की जमकर तारीफ हुई है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में उनको लेकर चर्चा हो रही है. पहले भी कई बार योगी मॉडल को लेकर पाकिस्तान ने जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. 

पाकिस्तान की संसद में गूंजा सीएम योगी का नाम

पाकिस्तान के संसद में विपक्षी दल के एक सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि 'पाकिस्तान का पूरा बजट 62 बिलियन है, वहीं भारत के अकेले उत्तर-प्रदेश का बजट 97 बिलियन है. पाकिस्तान का टोटल रेवेन्यू 50 बिलियन है, जबकि अकेले यूपी का रेवेन्यू 80 बिलियन है. हमारा टैक्स रेवेन्यू उनके टैक्स रेवेन्यू से 16 बिलियन कम है.' बता दें कि पाकिस्तान के संसद की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कई लोगों ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं. 

पहले भी हो चुकी है 'योगी मॉडल' की चर्चा

यह पहली बार नहीं है कि सीएम योगी या उनके मॉडल की चर्चा पाकिस्तान में हो रही है. इससे पहले भी पाकिस्तान में योगी मॉडल की चर्चा हो चुकी है, जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों में हालिया अपराधों में तेजी, राजनीतिक अस्थिरता, और पुलिस तंत्र पर जनता का घटता भरोसा देख विपक्षी नेता शेर अफगान ने कहा था कि 'हमारे यहां अपराधी खुलेआम घूमते हैं, लेकिन सरकार को चाहिए कि वह योगी आदित्यनाथ जैसा नेतृत्व दिखाए, ताकि अपराधियों से सख्ती से निपटा जा सके.'

क्या है योगी मॉडल?

सीएम योगी आदित्यनाथ का 'योगी मॉडल' मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था पर सख्ती, अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन, अपराधियों का एनकाउंटर, तेज निर्णय, प्रशासनिक जवाबदेही, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना, सरकारी तंत्रों को मजबूत करना जैसे कई चीजों पर आधारित है. वर्तमान में यूपी पुलिस इस मॉडल का सबसे बेहतर तरीके से उपयोग कर रही है. जहां अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हुई है. अपराध नियंत्रण के साथ-साथ निवेशकों को सुरक्षित माहौल देने की भी कोशिश की गई है. 

सिर्फ 9 सालों में बदल डाली यूपी की तस्वीर

साल 2017 से यूपी की सत्ता संभाल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चाहे देश में किसी राज्य की चर्चा हो या भारत से बाहर विदेश में किसी राज्य के मॉडल की चर्चा हो. हमेशा उत्तर- प्रदेश के बदलते स्वरूप और इकोनॉमी को एक उदाहरण के तौर पर पेश किया जाता है. वहीं अपराधियों पर लगाम कैसे लगाना, यह बात देश में सीएम योगी से बेहतर कोई नहीं जानता है. यह वही उत्तर-प्रदेश है, जिसकी चर्चा कभी सबसे पिछड़े और अपराध वाले राज्यों में होती थी, लेकिन योगी ने सिर्फ 9 सालों में इसकी तस्वीर बदल डाली है. यूपी में एक तरफ जहां पर्यटन को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरह धार्मिक क्षेत्र पर भी सरकार फोकस कर रही है. यूपी की जिक्र भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होता है. 

पाकिस्तानी सांसद के वीडियो पर लोगों ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पाकिस्तानी सांसद के वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं. इसमें एक ने लिखा है कि इनको कश्मीर चाहिए, एक यूजर ने लिखा कि एक पाकिस्तानी सांसद ने खुद माना कि पाकिस्तान का बजट और राजस्व अकेले उत्तर प्रदेश से भी कम है, अकेले उत्तर प्रदेश पूरे पाकिस्तान से भारी है. एक ने लिखा कि यह अहंकार की बात नहीं है, यह भारत की बढ़ती ताकत को स्वीकार करने और स्थिर शासन, पैमाने और आर्थिक सुधारों के महत्व को समझने की बात है, वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अभी भी कुछ पाकिस्तानियों को ये बात समझ नहीं आ रही, तुम्हारा बाप भारत है, जितनी जल्दी समझ लेंगे उतना अच्छा होगा. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement