Advertisement

बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री नाजिया इलाही खान को मिला जीवनसाथी, अयोध्या के राम मंदिर में लेंगी सात फेरे, सामने आया दूल्हे का नाम

बीजेपी नेत्री और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया इलाही खान शादी करने वाली हैं. उन्हें शादी के लिए हमसफर मिल गया है. वो बॉलीवुड एक्टर से अयोध्या के राम मंदिर में सात फेरे ले सकती हैं. उनके दूल्हे का नाम भी सामने आ गया है.

Created By: केशव झा
10 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:50 PM )
बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री नाजिया इलाही खान को मिला जीवनसाथी, अयोध्या के राम मंदिर में लेंगी सात फेरे, सामने आया दूल्हे का नाम

नाम नाजिया इलाही खान, धर्म-इस्लाम, काम- वकालत, सामाजिक कार्य, पॉलिटिक्स, मीडिया पैनलिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर... जी हां, अपने बेबाक बयानों और दो टूक जवाबों के लिए पहचानी जानें वालीं नाजिया इलाही खान की जिंदगी एक अहम मोड़ लेने वाली है. उनकी छवि मौलानों, कट्टरपंथियों और पोंगा-पंथियों को तीखा और जोरदार जवाब देने के कारण एक कड़क एक्टिविस्ट की रही है और इसी वजह से उन्हें सनातनी नाजिया तक कहा जाता है. और अब वो शादी करने वाली हैं. उन्होंने एक निजी वेबसाइट से बातचीत में खुलासा किया है कि वो शादी करने वाली हैं. ये खबर आते ही हड़कंप मच गया और इसकी खूब चर्चा हो रही है.

नाजिया इलाही खान करेंगी शादी?

आपको बता दें कि बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया इलाही खान बॉलिवुड एक्टर पुनित वशिष्ठ से शादी करने वाली है, खबर है कि दिसंबर महीने में अयोध्या के राम मंदिर में दोनों शादी करने वाले हैं. बता दें कि महज 20 साल की उम्र में नाजिया की पहली शादी हुई थी जिससे एक बच्चा भी है. लेकिन पति की मौत के बाद अब नाजिया दूसरी शादी करने जा रही है. वहीं पुनीत वशिष्ठ की भी ये दूसरी शादी है. ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला से पुनीत की पहली शादी हुई थी.

पुनीत वशिष्ठ के साथ शादी पर क्या बोलीं नाजिया?

एक चैनल से बातचीत के दौरान नाजिया ने कहा, "अगर मेरी जिंदगी में एक कट्टर हिन्दू आ रहा है, तो मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं. मैं उसके पैर छूकर सात फेरे भी लूंगी, सात वचन भी निभाऊंगी, और पूरी जिंदगी उसे समर्पित करूंगी, शादी मंदिर में ही करूंगी". आगे नाजिया कहती है, "मैं जनता से सिर्फ आशीर्वाद चाहती हूं. बस यही कि हम दोनों हमेशा खुश रहें और एक-दूसरे का सम्मान करते रहें".

आपको बता दें कि नाजिया अपने हार्ड हीटिंग बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्हें कई बार धमकियां भी दी गईं और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन वो डरी नहीं. यहां तक की कोर्ट परिसर में भी उनके साथ बदसलूकी हुई. बकौल नाजिया उन्हें सबसे ज्यादा बंगाल और बंगाल की पुलिस से रही है. उन्होंने कई बार दावा किया कि सरकार के कहने पर उनकी आवाज बंद की गई और उनके ट्विटर अकाउंट को पर्मानेंटली बंद कर दिया गया और इंस्टाग्राम अकाउंड के साथ भी कुछ यही हुआ. इसलिए उन्हें लाखों फॉलेअर वाले अकाउंट को छोड़ नया अकाउंड बनाना पड़ा. 

ऐसा ही एक वाकया आपको बताते चलते हैं कि सितंबर 2024 में उनके साथ क्या हुआ था. 

दरअसल सोशल मीडिया पर इस्लामी कट्टरपंथ के खिलाफ खुलकर बोलने वाली नाज़िया इलाही खान को बीते साल 10 सितंबर को ईशनिंदा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप ये कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया.

ये केस 3 अगस्त 2024 को दिए एक इंटरव्यू के बाद दर्ज हुआ, जिसमें नाज़िया ने सवाल उठाया था – "हिंदू नाम से मुस्लिम दुकानें क्यों?"
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था, "जो सलीम हिंदुओं को काफिर मानता है, वो महादेव के नाम से ढाबा क्यों चला रहा है?"

जब पत्रकार ने कहा कि नाम रखना तो सबकी मर्ज़ी है, इस पर नाज़िया का जवाब था – "तो फिर हिंदू भी मुस्लिम नाम रख लें... लेकिन तब क्या होगा?"
उन्होंने कहा – "अगर किसी हिंदू ने मुस्लिम नाम से दुकान खोल दी तो क्या होगा? ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगने लगेंगे."

इस इंटरव्यू के बाद वकील नूर महविश ने उनके खिलाफ IPC की धारा 299, 353 और 362 के तहत केस दर्ज कराया.
अलीपुर कोर्ट से उन्हें ज़मानत तो मिल गई, लेकिन कट्टरपंथियों की नफरत और धमकियां अब भी जारी हैं.

यह भी पढ़ें

नाजिया की शादी के बारे में और विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें