PAK आतंकियों के बुरे दिन...लश्कर आतंकी के जनाजे में आया उसका आका, PoK के लोगों ने मारकर भगाया, Indian Army ने भेजा था जहन्नुम
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ग्रामीणों ने लश्कर-ए- तैयबा के आतंकी रिजवान हनीफ की जमकर पिटाई की है. बताया जा रहा है कि वह अपने साथी आतंकी हबीब ताहिर के जनाजे में शामिल होने आया था. इसी बीच गांव वालों ने मारे गए आतंकी के परिवार के साथ मिलकर उसका विरोध किया और जमकर लात-घूसे मारे, इसके बाद उसे अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा.
Follow Us:
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में एक आतंकी की जमकर पिटाई हुई है. आतंकियों को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान को ग्रामीणों ने बड़ा झटका दिया है. खबरों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी अपने साथी के मारे जाने की खबर सुनकर जनाजे में शामिल होने आया था कि इसी बीच उसके परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर लात- घूसो से जमकर पिटाई कर दी और फिर गांव से खदेड़ दिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरी घटना पाकिस्तान के POK स्थित कुइयां गांव की है.
पकड़े गए आतंकी की जमकर हुई पिटाई
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ग्रामीणों ने लश्कर-ए- तैयबा के आतंकी रिजवान हनीफ की जमकर पिटाई की है. बताया जा रहा है कि वह अपने साथी आतंकी हबीब ताहिर के जनाजे में शामिल होने आया था. इसी बीच गांव वालों ने मारे गए आतंकी के परिवार के साथ मिलकर उसका विरोध किया और जमकर लात-घूसे मारे, इसके बाद उसे अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा.
#BREAKING: Pakistani terror group Lashkar-e-Tayyiba faces backlash in Pakistan-occupied Kashmir.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 1, 2025
In Kuiyaan village of PoK, Rizwan Hanif, a commander of LeT’s Jammu and Kashmir United Mujahideen (JKUM) faction, was confronted by angry locals and forced to flee along with his… pic.twitter.com/SdsjfMzl28
अपने बॉडीगार्डस के साथ आया था जनाजे में शामिल होने
बताया जा रहा है कि आतंकी रिजवान हनीफ का आमना-सामना कुइयां गांव के ग्रामीणों से हो गया. इस दौरान हनीफ के बॉडीगार्ड्स भी उसके साथ आए थे, जिसको लेकर ग्रामीण काफी ज्यादा नाराज थे. उसके बाद परिवार वालों ने कहा कि आतंकी हनीफ यहां क्या कर रहा है? इसी बात का लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद हनीफ को भागना पड़ा.
आतंकियों के खिलाफ खड़े हो रहे POK के लोग
पिछले कई दिनों देखने को मिल रहा है कि POK में रहने वाले लोग आतंकियों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. उन्हें अपने परिवार या आसपास भी देखना नहीं चाह रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पाक स्थित POK लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे बड़े आतंकी संगठन का गढ़ है.
1/n
— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) August 1, 2025
🔴Listen to this very carefully
Journalist in #PoK confirms that Lashkar terrorist killed in #OpMahadev was recruited by lashkar.
His lashkar recruiter was beaten black & blue by villagers during his funeral prayer. pic.twitter.com/s82L2YJFhl
भारतीय सेना के ऑपरेशन में मारा गया आतंकी हबीब ताहिर
यह भी पढ़ें
बता दें कि भारतीय सेना पिछले कई दिनों से 'ऑपरेशन महादेव' के तहत कई आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है. इसी मिशन के तहत हाल ही में श्रीनगर के हरवान में भारतीय सेना ने आतंकवादी हबीब ताहिर को मार गिराया था, जिसके बाद परिवार के लोग उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे. इसी बीच आतंकी हनीफ भी वहां आ गया, जिस पर परिवार व गांव वालों ने आपत्ति जताई. यह वही आतंकी क्षेत्र है, जहां सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत POK और पाकिस्तान के कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसमें लश्कर और जैश के कुल 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें