Advertisement

B से बीड़ी, B से बिहार...कांग्रेस के ट्वीट पर सियासी भूचाल, भड़की BJP ने बोली- ये बिहारियों का अपमान, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता

केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा "बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते हैं. अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता." अब इसपर बवाल मचा है, JDU ने इसकी आलोचना की है, वहीं BJP भी इसे बिहारियों के अपमान से जोड़ रही है.

05 Sep, 2025
( Updated: 05 Sep, 2025
06:19 PM )
B से बीड़ी, B से बिहार...कांग्रेस के ट्वीट पर सियासी भूचाल, भड़की BJP ने बोली- ये बिहारियों का अपमान, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता
Kerala Congress Tweet

GST रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है तो इसपर भी राजनीति शुरु हो गई. केरल कांग्रेस ने ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिस पर अब तेजी से विवाद बढ़ता जा रहा है. ट्वीट में बिहार की तुलना बीड़ी से की गई है. ट्वीट को देखने के बाद BJP ने इसकी आलोचना की और इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बिहार और बिहारियों का अपमान से जोड़ा है.

केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक चार्ट साझा किया है, जिसमें सिगरेट, अन्य तंबाकू उत्पादों और बीड़ी पर GST दरों की तुलना दिखाई गई है. चार्ट के मुताबिक तंबाकू पर GST मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह सिगरेट और सिगार पर भी टैक्स में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन बीड़ी पर उलटा असर पड़ा है जहां पहले 28 प्रतिशत GST लगाया जाता था, अब उसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.

केरल कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से किए गए इस ट्वीट में आगे लिखा गया, "बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते हैं. अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता." कांग्रेस पार्टी की तरफ से ये ट्वीट आते ही विवाद हो गया. BJP ने इसे बिहार और बिहारी लोगों का अपमान बता दिया. 

बिहार विरोधी मानसिकता- BJP

BJP के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से अपनी बिहार विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है. उन्होंने बिहार व बिहारियों की तुलना बीड़ी से की है. सोचिए ये किस तरह की मानसिकता है. ये वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की मां को गालियां दीं, भद्दी बातें बोलीं. 

BJP नेता ने आरोप लगात हुए आगे कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. डीएमके के नेताओं ने बिहारियों को पानी पूरी बेचने वाला और टॉयलेट क्लीनर बताया था. (तेलंगाना के सीएम) रेवंत रेड्डी ने तो बिहार के डीएनए पर सवाल उठा दिए थे. उन्होंने राहुल गांधी की उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी का मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस ने अब पूरे बिहार का अपमान किया है. 

'बिहार का अपमान जनता नहीं भूलेगी'

पूनावाला ने आगे कहा कि अगर वो B से बिहार और B से बीड़ी कहते हैं, तो हम भी कह सकते हैं कि C से कांग्रेस है, C से करप्शन है, चाटुकारिता है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से बिहार के इस अपमान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. बिहार की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगा. 

जनता माफ नहीं करेगी- JDU

केरल कांग्रेस के ट्वीट को JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार का अपमान करार देते हुए कहा कि ऐसा करना महागठबंधन के सहयोगी दल का शगल बन गया है. बिहार की पहचान बीड़ी से है क्या. उन्होंने कहा कि बिहार बुद्धिमान बिहार है,  सम्मान के लिए जाना जाता है. यह जगतजननी सीता, सूफी संतों की धरती है. बिहारी स्वाभिमान और आत्मसम्मान से जीते हैं. 

यह भी पढ़ें

JDU प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि दयानिधि मारन, एमके स्टालिन, राज ठाकरे जैसे महागठबंधन के सहयोगी बिहार का अपमान करते रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि गेंद अब आपके पाले में है. केवल उम्मीदवार बनने के लिए चरण पादुका मत धोइए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसे माफ नहीं करेगी. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें