Advertisement

Ayodhya के हिंदुओं के लिए Akhilesh की ‘चाल’, Yogi भयंकर गुस्से में

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर अखिलेश चुप है और इसी को लेकर योगी अखिलेश को घेर रहे है ,इसका फायदा सीधे अयोध्या की दोनों सीटों पर मिलेगा और ये बयान भी जो आपने अभी सुना ,ये भी योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर देकर हिन्दुओं को और दलितों को एक बड़ा सन्देश दिया है ,जाति में बंटे लोगो को हिन्दू होने का भाव जगा रहे सीएम योगी अयोध्या की जनता को साध रहे है ,

Created By: NMF News
13 Aug, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
08:40 AM )
Ayodhya के हिंदुओं के लिए Akhilesh की ‘चाल’, Yogi भयंकर गुस्से में
Ayodhya : यूपी में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद योगी अब एक्शन में आ गए ,यूपी की हारके अलावा Ayodhya  से हारना, योगी को बर्दाश्त नहीं हुआ ,इसलिए सीएम योगी अब अयोध्या को लेकर इतने एक्शन में है कि ,उन्होंने टीम 30 यानी की अपने 30 मंत्रियों को अलर्ट कर दिया है यूपी में 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर ड्यूटी लगा दी और अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट की ज़िम्मेदारी खुद योगी ने अपने पास रख ली ,और सीएम योगी खुद वहां सभाएं करेंगे ,सब कुछ साधेंगे ,पर इस बार योगी हिंदुत्व को आगे रखकर जीत -हार का अंतर मापेंगे। हिन्दुओं को और दलितों को साधने के लिए अखिलेश और राहुल को खूब खरी -खोटी सीएम योगी सुना रहे है 

बीतें दिन उन्होंने कहां था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पहो रहे है उसमे ज़्यादातर दलित समाज है  ,तो सबके मुंह सिले हुए हैं कोई नहीं बोल रहा है लेकिन हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है। एक मानव के नाते उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है ।

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर अखिलेश चुप है और इसी को लेकर योगी अखिलेश को घेर रहे है ,इसका फायदा सीधे अयोध्या की दोनों सीटों पर मिलेगा और ये बयान भी जो  आपने अभी सुना ,ये भी योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर देकर हिन्दुओं को और दलितों को एक बड़ा सन्देश दिया है ,जाति में बंटे लोगो को हिन्दू होने का भाव जगा रहे सीएम योगी अयोध्या की जनता को साध रहे है ।

इस चुनाव में जिस तरह से हिंदुत्व को तेज़ धार दे रहे है उसका असर सिर्फ इसी उपचुनाव में नहीं बल्कि 2027 में होने वाले चुनाव पर सीधा पड़ेगा ,क्यों कि अयोध्या बीजेपी के लिए अब जीतना बहुत ज़रूरी है बात अब मान ,सम्मान और प्रतिष्ठा पर आ गई है पीएम मोदी के भी और सीएम योगी के भी ऐसे में सीएम योगी किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेंगे।

पार्टी को लोकसभा में ये उम्मीद थी कि अयोध्या की सभी सीटों को हिंदुत्व के सहारे जीत लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ खेल पूरा पलट गया और विपक्ष के  संविधान में बदलाव और आरक्षण खत्म करने के मुद्दे पर हिन्दू अगड़े और पिछड़े  में  बंट गया ,लेकिन अब सीएम योगी इसी को लेकर प्लान तैयार कर रहे है और बंटे हुए समाज हिन्दू एजेंडे से जोड़ रहे है ,हिन्दू वोटबैंक को तैयार कर रहे है ।
 
सीएम योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की केटहरी सीट की ज़िम्मेदारी लेने के पीछे की बड़ी वजह है कि जिस तरह अखिलेश और राहुल हिंदुत्व का राग अलापते है पर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप है ,इसी को एजेंडा बनाकर हिंदुत्व पर मुंह तोड़ जवाब देने के लिए योगी तैयार है ,और दूसरी ये कि बंटे हुए हिन्दुओं को एक करना ,विपक्ष की काली नीतियों को लेकर अयोध्या की जनता की आंखें खोलना।

योगी अपने सभी भाषणों में हिंदुत्व पर फोकस कर रहे बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर सबका ध्यान अपनी और खींच रहे है ,और ये बता रहे है कि  बंट जपगे तो सुरक्षित नहीं रहोगे ,क्यों कि अयोध्या में हार की वजह यही है कि हिन्दू बंटा और इसी को आधार बनाकर विपक्षियों ने आपस में हिन्दुओं को लड़ाया जिसका नतीजा ये रहा की अयोध्या सीट बीजेपी हार गई ,लेकिन सीएम योगी सीधे ये सन्देश दे रहे है कि हिन्दुओं को बांटकर ये सिर्फ अपना फायदा कर रहे है और हिन्दुओं की ताकत खत्म और एकजुटता खत्म करने का काम कर रहे है ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें