इंदौर में मुस्लिम युवक ने किया 'गरबा मेला' का संचालन मचा बवाल... विधायक ने पंडाल में पहुंचकर संभाला मोर्चा, सामने आई VIDEO?
शारदीय नवरात्रि के दौरान इंदौर में 'मां कनकेश्वरी गरबा उत्सव' में गैर-हिंदू को मेला संचालन से जोड़े जाने के बाद विवाद बढ़ गया है. कार्यक्रम से जुड़े महिला मुस्लिम संचालक फिरोज खान को हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि गरबा उत्सव की जिम्मेदारी बतौर संचालक फिरोज को मिली थी.
Follow Us:
इंदौर में नवरात्रि के दौरान मां कनकेश्वरी गरबा उत्सव से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम में गैर-हिंदू को मेला संचालन से जोड़ने को लेकर विवाद पैदा हो गया, मामला बढ़ते ही स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला के हस्तक्षेप के बाद कार्यक्रम से जुड़ी मुस्लिम महिला संचालक को हटा दिया गया है.
इंदौर में गरबा महोत्सव के मुस्लिम संचालक को हटाया गया
बता दें कि शारदीय नवरात्रि के दौरान मां कनकेश्वरी गरबा उत्सव में गैर-हिंदू को मेला संचालन से जोड़े जाने के बाद विवाद बढ़ गया है. कार्यक्रम से जुड़े मुस्लिम संचालक फिरोज खान को हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि गरबा उत्सव की जिम्मेदारी बतौर संचालक फिरोज को मिली थी. वहीं इस आयोजन की अनुमति अजय पालीवाल के नाम से जारी की गई थी, लेकिन गैर-मुस्लिम को कार्यक्रम से जोड़े जाने को लेकर हिंदू समुदाय ने नाराजगी जताई. वहीं संचालक के अलावा गरबा उत्सव के लिए कई अन्य मुसलमानों को भी जोड़ा गया था.
विद्यायक रमेश मेंदोला ने पंडाल पहुंचकर मामले की जांच की
खबर सामने आते ही स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला के निर्देश पर जीतू यादव मौके पर पहुंचे और उसके बाद पंडाल में मौजूद सभी लोगों की आईडी कार्ड की जांच की. इस दौरान गैर-हिंदू लोगों को उत्सव स्थल से बाहर कर दिया गया. इसके साथ मेले में शामिल व्यापारियों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी भी हिंदू समुदाय के कार्यक्रम में गैर-हिंदू को आयोजन से जोड़ा गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के सामने आने के बाद गरबा पंडाल में माहौल तनावपूर्ण हो गया. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों और आयोजकों को व्यवस्था पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
इंदौर में मां कनकेश्वरी गरबा
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) September 24, 2025
पंडाल मेले में मुस्लिमो की दुकानें और झूले हटवायें
जब गैर धर्म हराम है
तो उस गैर धर्म से व्यापार करना भी हराम होता हे
विधायक रमेश मेंदोला ने खुद जाकर दिए निर्देश
बहुत ही बढ़िया और सहारनीय कार्य..🔥💪 pic.twitter.com/b3SCx6XtLq
बालिकाओं से शुल्क लेने पर जताई आपत्ति
वहीं 3 दिन पहले विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक जीतू चौधरी ने कनकेश्वरी देवी गरबा महोत्सव में बालिकाओं से शुल्क लेने पर आपत्ति जताई थी. इस दौरान वह इतना नाराज हो गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसको लेकर उन्होंने एक कई पोस्ट किए. हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया और कहा कि उन्हें यह पोस्ट नहीं करनी थी.
गरबा उत्सव में गैर-मुस्लिम समुदाय की एंट्री पर पैनी नजर
शारदीय नवरात्रि पर देशभर में गरबा उत्सव मनाया जाता है. इसको लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम होते हैं. खासतौर से गैर-मुस्लिम समुदाय की एंट्री और उसके संचालक पर खास नजर रखी जाती है. इस बीच इंदौर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गरबा पंडाल के आयोजकों एवं समाजजनों से अपील करते हुए गाइडलाइन जारी की है. इनमें कुछ ऐसे खास पॉइंट्स हैं, जिनपर खास ध्यान देने की अपील की गई है.
गरबा पंडाल में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
1. गरबा पंडाल के निकट किसी भी प्रकार का नशा (धूम्रपान / शराब), मांसाहार निषेध हो.
2. गरबा एक हिंदू महोत्सव है, गरबा पंडाल में गैर हिंदू प्रवेश निषेध हो.
3. प्रवेशकर्ता का प्रमाणिक परिचय पत्र देखकर सनातनी हिंदुओं को ही प्रवेश दें.
4. गरबा मां की आराधना का उत्सव है, सभी पारंपरिक मर्यादित परिधान में ही प्रवेश करें, पंडाल में अश्लील, अंग प्रदर्शन करने वाले वस्त्र वर्जित हों.
5. मां की आराधना में गीत संगीत भक्तिमय हो, अश्लील, फूहड़, फिल्मी गाने प्रतिबंधित हों.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यह भी पढ़ें
इंदौर में गरबा कार्यक्रम के आयोजन और नियम पालन की जिम्मेदारी आयोजको की रहेगी. वहीं अगर नियम का पालन नहीं किया गया, तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. किसी भी तरह की शिकायत या मदद के लिए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. यह नंबर 9009525222, 9926504905, 9300906671 है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें