मोटापा कम करना है तो पहले बैठने की आदत बदल लें, वरना भारी कीमत चुकानी पड़ेगी!
अगर आप अपने वजन से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बैठने के तरीकों को बदल लें, ज्यादा देर तक एक ही तरीके से बैठने से मोटापा बढ़ने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. इसलिए सबसे पहले अपनी इस आदत को बदल लें, नहीं तो आपको कई परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं.
1748603647.jpg)
मोटापे की समस्या ने कई लोगों को परेशान किया हुआ है, इससे छुटकारा पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, तरह-तरह की डाइट फॉलो करते हैं, जिम जॉइन तक कर लेते हैं.
बैठने के तरीके को बदलें!
मोटापा ख़राब लाइफ स्टाइल, अन हेल्दी फूड, जंक फूड समेत कई ख़राब आदतों की वजह से बढ़ता है. मोटापा यूं तो अपने आप में ही एक बीमारी है, लेकिन ये कई दूसरी बीमारियों को जन्म देता है. वजन बढ़ना ग़लत नहीं है, लेकिन जब आप लापरवाही करते हैं तो ये आपके लिए परेशानी बन जाती है.
अगर आप अपने वजन से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बैठने के तरीकों को बदल लें, ज्यादा देर तक एक ही तरीके से बैठने से मोटापा बढ़ने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. इसलिए सबसे पहले अपनी इस आदत को बदल लें, नहीं तो आपको कई परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
ये काम करना बेहद जरूरी!
ऑफ़िस जाने वाले लोगों में वजन बढ़ने की समस्या भी अब दिखाई देने लगी है. ऑफ़िस में लोग एक जगह पर कई घंटों बैठे रहते हैं, अपनी कुर्सी से गोंद की तरह चिपक जाते हैं. घंटों एक ही मुद्रा में बैठने वाले लोगों के अंदर कई तरह की समस्या देखने को मिलती है, एक ही मुद्रा में बैठे रहने से रक्त संचार बाधित होता है वहीं ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
खाना खाने की बदलें आदत!
बता दें कि मोटापे से छुटकारा पाना है तो बेहतर रहेगा एक ही जगह ज्यादा देर तक ना बैठें बल्कि थोड़ी-थोड़ी देर पर ब्रेक ज़रूर लें. ब्रेक लेने के बाद कम से कम 100 कदम ज़रूर चलें.
वहीं एक बार में ही भरपेट खाने की आदत पर अभी से रोक लगा दें. एक साथ भरपेट खाने की वजह से भी पेट निकलता है और वजन बढ़ता है, इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ ना कुछ खाते रहें. लोगों को अपने खाने में फाइबर युक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ा दें, ऑयली चीजों और जंक फूड से परहेज करें.
फिजिकल वर्क करें!
सुबह उठते ही फिजिकल वर्क करें, जिम जाएं, वॉटर एंड स्पोर्ट्स एक्टिविटी करें, ताकि शरीर से पसीना निकलें, ताकि बॉडी ठीक रहे. फिजिकल वर्क करना बॉडी के लिए बेहद ही जरूरी है. मोटापे से लड़ने के लिए ये बेहद जरूरी है.
नोट: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और जागरूकता के उद्देश्य से है. प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति और आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए, इन टिप्स को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.