VIDEO: महाराष्ट्र में मराठी के नाम पर ‘मनसे’ के कार्यकर्ताओं ने मचाया तांडव, बिजनेसमैन सुशील केडिया के कार्यालय में की तोड़फोड़
महाराष्ट्र में बिजनैसमैन सुशील केडिया के मुंबई स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं राज्य में इस पूरे मामले पर सियासत भी गरमा गई है.

महाराष्ट्र में मराठी बनाम गैर मराठी का विवाद बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से हिन्दी भाषी दुकानदारों, फूड स्टॉल वालों के साथ मारपीट की ख़बरे सामनें आ रही हैं. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने इन्वेस्टमेंट एनलिस्ट और बिजनेसमैन सुशील केडिया के मुंबई स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मनसे कार्यकर्ताओं ने बिजनेसमैन सुशील केडिया के ऑफिस में तोडफोड़ की, VIDEO वायरल हो रहा है. अब इनकी गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है, फिर से पुराने दौर में ले जाने की कोशिश है. pic.twitter.com/Y6hfrbqbWW
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) July 5, 2025
केडिया के ट्वीट के बाद बढ़ा विवाद
यह घटना केडिया के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पिछले 30 सालों से मुंबई में रह रहे हैं, फिर भी उन्होंने मराठी नहीं सीखी. केडिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था: "मैं 30 साल मुंबई में रहने के बावजूद मराठी ठीक से नहीं जानता. आपकी पार्टी के 100 कार्यकर्ताओं की धमकी से मैं मराठी सीखने नहीं लगूंगा." उन्होंने MNS प्रमुख राज ठाकरे को टैग करते हुए पार्टी को खुली चुनौती दी थी.
Do note @RajThackeray I dont know Marathi properly even after living for 30 years in Mumbai & with your gross misconduct I ahve made it a resolve that until such people as you are allowed to pretend to be taking care of Marathi Manus I take pratigya I wont learn Marathi. Kya…
— Sushil Kedia (@sushilkedia) July 3, 2025
‘मनसे ने केडिया को धमकी दी थी’
इस टिप्पणी पर MNS ने तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी के आधिकारिक X हैंडल से महासचिव मनोज चव्हाण का बयान साझा किया गया: "अगर तुम महाराष्ट्र में रहकर मराठी नहीं बोलते और खुद को ऊँचा समझते हो, तो एक जोरदार थप्पड़ पड़ेगा!"
“महाराष्ट्रात राहून मराठी बोलणार नाही असा माज कराल, तर कानाखाली जाळ काढू !”
— MNS Adhikrut - मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) July 4, 2025
— श्री. मनोज चव्हाण, सरचिटणीस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना pic.twitter.com/PVoe4jeWSk
संदीप देशपांडो को भी दी थी धमकी
MNS के मुंबई प्रमुख संदीप देशपांडे ने भी कहा, "व्यवसाय करो अगर व्यापारी हो, हमारे नेता बनने की कोशिश मत करो. महाराष्ट्र में मराठी का अपमान करोगे, तो थप्पड़ मिलेगा, नहीं तो अपनी औकात में रहो, मेहता या कोई भी. अभी के लिए इतना ही."
बेपारी आहात बेपार करा,आमचे बाप बनण्याचा प्रयत्न करू नका.महाराष्ट्रात मराठीचा अपमान कराल तर कानाखालीच बसेल बाकी मेहता बिहता नी चड्डीत राहायचं.तूर्तास एव्हढाच
— Sandeep Deshpande (@SandeepDadarMNS) July 4, 2025
इसके बाद केडिया ने पुलिस और वरिष्ठ नेताओं को टैग करते हुए कहा, "कई थानों से मुझे कॉल आ रहे हैं... सुरक्षा देने के बहाने मेरा लोकेशन पूछ रहे हैं. ये सब एक गंदी साजिश लग रही है, जो मेरी जान लेने के लिए शुरू हो चुकी है."
बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा, "मराठी पर गर्व जरूरी है, लेकिन इंसानियत की हदें नहीं भूलनी चाहिए!...मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं." केडिया ने बीजेपी मंत्री नितेश राणे का बयान भी साझा किया: "जो गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाते हैं, उनमें हिम्मत है तो जाकर नल बाजार और मोहम्मद अली रोड पर जिहादियों को भी मारें! क्योंकि वहां मराठी बोलते कोई नहीं दिखता!"
आपको बतातें चलें कि इस पूरे मामले पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कई सालों (20 साल) के बाद एकसाथ मंच साझा किया.