दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन का गार्ड निलंबित, कैबिन में नशे में धुत होने का वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन
दिल्ली से सहारनपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन बागपत के एक हॉल्ट में रुक गयी. काफी देर तक नहीं चली तो यात्री गार्ड डिब्बे की ओर गए, वहां का सीन देखकर यात्री दंग रह गए. गार्ड साहब नशे में धुत पड़े थे.

दिल्ली से सहारनपुर की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन उस समय अचानक चर्चा में आ गई जब वह बागपत जिले के एक छोटे से हॉल्ट पर अनियमित रूप से काफी देर तक खड़ी रही. यात्रियों को जब लंबे इंतज़ार के बाद भी ट्रेन के आगे न बढ़ने का कारण समझ नहीं आया, तो वे गार्ड डिब्बे की ओर रवाना हुए.
नशे में धुत मिला ट्रेन का गार्ड
जो दृश्य उन्होंने वहां देखा, उसने सभी को हैरान कर दिया. ट्रेन के गार्ड साहब नशे की हालत में लुढ़के पड़े थे. यात्रियों ने तुरंत हंगामा शुरू कर दिया और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी.
रेलवे प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि गार्ड इतनी बुरी हालत में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर प्रदर्शन करने लगे. स्थिति को देखते हुए स्थानीय रेलवे प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. गार्ड को ट्रेन से हटाया गया और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित गार्ड को निलंबित कर दिया गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.