Advertisement

WhatsApp कॉलिंग हुई स्मार्ट! अब AI वॉयस असिस्टेंट करेगा बातचीत आसान और तेज़

Meta द्वारा WhatsApp Business में किए गए ये नए बदलाव बिजनेस कम्युनिकेशन की दिशा को पूरी तरह बदल सकते है. वॉयस और वीडियो कॉल्स, स्मार्ट AI असिस्टेंट, और चैट-बेस्ड शॉपिंग जैसी सुविधाओं से WhatsApp अब एक संपूर्ण डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. आने वाले समय में यह न केवल ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि व्यवसायों के लिए समय, लागत और संसाधनों की बचत के साथ अधिक प्रभावी परिणाम भी देगा.

07 Jul, 2025
( Updated: 07 Jul, 2025
12:40 PM )
WhatsApp कॉलिंग हुई स्मार्ट! अब AI वॉयस असिस्टेंट करेगा बातचीत आसान और तेज़
Image Credit: Pexels

WhatsApp Business: मेटा (Meta) ने हाल ही में मियामी में आयोजित अपने “Conversations 2025” इवेंट में WhatsApp Business प्लेटफॉर्म के लिए कई क्रांतिकारी फीचर्स की घोषणा की है. इन नए अपडेट्स का उद्देश्य व्यवसायों और ग्राहकों के बीच के संवाद को पहले से कहीं अधिक आसान, प्रभावी और व्यक्तिगत बनाना है. अब WhatsApp सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि ग्राहक सेवा, मार्केटिंग और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक एकीकृत मंच बनने की दिशा में बढ़ रहा है.

अब WhatsApp से हो सकेंगी सीधी वॉयस और वीडियो कॉल्स

पहले तक WhatsApp Business का उपयोग मुख्य रूप से टेक्स्ट मैसेज तक सीमित था, लेकिन अब मेटा ने इसमें वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा जोड़ दी है. यानी अब कंपनियां अपने ग्राहकों से सीधे कॉल पर बातचीत कर सकती हैं.  बशर्ते ग्राहक इसकी अनुमति दें. इस फीचर के आने से जटिल समस्याओं को आसानी से समझाया जा सकेगा और ग्राहक सहायता कहीं अधिक तेज़, असरदार और व्यक्तिगत बन पाएगी. यह बदलाव खासकर उन व्यवसायों के लिए फायदेमंद है जो हेल्पलाइन, कस्टमर सपोर्ट या कंसल्टेशन सेवाएं प्रदान करते हैं.

वॉयस मैसेजिंग और AI असिस्टेंट से संवाद और भी आसान

WhatsApp अब टेक्स्ट के साथ-साथ वॉयस मैसेजिंग पर भी ज़ोर दे रहा है. मेटा ने कहा है कि वॉयस कम्युनिकेशन उन इंडस्ट्रीज़ के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, जहां टाइप करना समय लेने वाला हो, जैसे कि हेल्थकेयर, एजुकेशन और फाइनेंस सेक्टर। अब ग्राहक अपनी बात बोलकर बता सकेंगे और व्यवसाय भी उसी तरह जवाब दे सकेंगे.इसके अलावा, मेटा AI आधारित वॉयस असिस्टेंट को भी शामिल करने की तैयारी कर रहा है. इसका मतलब है कि आने वाले समय में ग्राहक WhatsApp पर एक स्मार्ट वॉयस बॉट से अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे, वो भी रियल टाइम में.

मार्केटिंग अब होगी और ज्यादा स्मार्ट और आसान

व्यवसाय अब WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे मेटा के सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ एड कैंपेन चला सकेंगे, और इसके लिए Meta Ads Manager का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे न सिर्फ विज्ञापनों को बनाना आसान होगा, बल्कि बजट की निगरानी, प्रोमोशन की योजना और परिणामों की ट्रैकिंग भी एक ही जगह से हो सकेगी.

व्यवसाय चाहें तो खुद ग्राहकों को मैसेज भेज सकते हैं या फिर Meta Advantage+ AI की मदद से अपने प्रचार को ऑटोमैटिक तरीके से ऑप्टिमाइज़ करा सकते हैं. इतना ही नहीं, अब WhatsApp Status में भी विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे, जिससे सीधे ग्राहकों की चैट लिस्ट तक पहुंच बनाना संभव होगा.

चैट पर ही हो सकेगी पूरी खरीदारी

मेटा ने एक नया AI आधारित Business Tool पेश किया है, जिसके जरिए ग्राहक अब WhatsApp चैट के भीतर ही प्रोडक्ट खोज सकते हैं, उसे ऑर्डर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ग्राहक सहायता भी ले सकते हैं. यानी पूरी शॉपिंग प्रक्रिया ब्राउज़िंग से लेकर पेमेंट और सपोर्ट तक अब एक ही प्लेटफॉर्म, सिर्फ चैट पर संभव हो पाएगी.फिलहाल इस फीचर की पायलट टेस्टिंग मेक्सिको में की जा रही है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत सहित अन्य देशों में भी रोलआउट किया जाएगा. इससे WhatsApp चैट अब केवल बातचीत का माध्यम नहीं, बल्कि एक पूरा शॉपिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगा.

छोटे व्यवसायों के लिए बड़े फायदे

छोटे और मझोले स्तर के व्यवसायों के लिए ये अपडेट्स बहुत बड़ा अवसर लेकर आए हैं. जहां पहले संसाधनों की कमी के कारण डिजिटल मार्केटिंग और ग्राहक सेवा एक चुनौती होती थी, वहीं अब WhatsApp की मदद से वे कम खर्च में ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं. अब उन्हें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहने की जरूरत नहीं ,WhatsApp पर ही ग्राहकों से संवाद, बिक्री और मार्केटिंग सब कुछ संभव है.ग्राहकों के लिए भी यह अनुभव कहीं अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. अलग-अलग ऐप्स या वेबसाइट्स में जाने की बजाय वे WhatsApp पर ही सारी सेवाएं एक ही जगह पा सकेंगे ,वह भी बिना किसी परेशानी के.

Meta द्वारा WhatsApp Business में किए गए ये नए बदलाव बिजनेस कम्युनिकेशन की दिशा को पूरी तरह बदल सकते है. वॉयस और वीडियो कॉल्स, स्मार्ट AI असिस्टेंट, और चैट-बेस्ड शॉपिंग जैसी सुविधाओं से WhatsApp अब एक संपूर्ण डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. आने वाले समय में यह न केवल ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि व्यवसायों के लिए समय, लागत और संसाधनों की बचत के साथ अधिक प्रभावी परिणाम भी देगा.

Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement