Advertisement

Nano Banana Trends से बनाएं पर्सनल एक्शन फिगर, वो भी एक मिनट में!

अब तक जिन चीजों के लिए प्रोफेशनल डिज़ाइनर या महंगे टूल्स की जरूरत पड़ती थी, वो काम अब Google Gemini AI से घर बैठे, वो भी फ्री में हो सकता है. तो अगर आप भी कुछ नया और मजेदार करना चाहते हैं या सोशल मीडिया पर धमाल मचाना चाहते हैं, तो इस टूल को जरूर ट्राय करें.

12 Sep, 2025
( Updated: 12 Sep, 2025
07:32 PM )
Nano Banana Trends से बनाएं पर्सनल एक्शन फिगर, वो भी एक मिनट में!
Image Credit: Nano BAnana (File Photo)

Nano Banana: क्या आपने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऐसे लोगों को देखा है जो अपने छोटे-छोटे 3D वर्जन या पालतू जानवरों की क्यूट सी मिनिएचर फिगर पोस्ट कर रहे हैं? और फिर सोचा कि "काश मैं भी ऐसा बना पाता!" तो अब आपको पछताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Google Gemini ने अब ये सपना भी साकार कर दिया है. Google का नया AI टूल, जिसे Nano Banana कहा जा रहा है, अब आम लोगों के लिए भी उपलब्ध है. ये टूल Gemini 2.25 Flash Image मॉडल पर काम करता है और आपकी किसी भी तस्वीर को सिर्फ कुछ सेकंड में एक रियलिस्टिक 3D मिनिएचर फिगर में बदल देता है. इस टूल की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए न कोई स्पेशल स्किल चाहिए, न कोई पैसे और न ही कोई भारी-भरकम सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत है। बस एक गूगल अकाउंट चाहिए और आप इस जादू को खुद भी देख सकते हैं.

कैसे बनाएं अपनी सेल्फी का 3D मिनिएचर मॉडल?

नीचे एक आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है जिससे आप खुद भी अपना 3D फिगर बना सकते हैं:

 1. Google AI Studio खोलें
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर जाकर Google AI Studio खोलें. वहां आपको "Try Gemini" का बटन दिखेगा. उस पर क्लिक करें और अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें.

 2. Nano Banana मॉडल को सेलेक्ट करें
अब जब आप अंदर आ जाएंगे, तो राइट साइड में आपको मॉडल सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. वहां से "Nano Banana (Gemini 2.25 Flash Image)" को चुनें. टूल को यूज़ करने से पहले टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना होगा.


 3. अपनी फोटो अपलोड करें
अब बारी है अपनी फोटो अपलोड करने की. "Run" बटन के पास जो "+" का आइकन है, उस पर क्लिक करें. यहां से आप अपनी सेल्फी, पालतू जानवर की फोटो, या कोई भी दृश्य वाला शॉट अपलोड कर सकते हैं.

 4. 3D फिगर बनाने वाला टेक्स्ट प्रॉम्प्ट चलाएं
अब नीचे दिए गए टेक्स्ट को (जो Google Studio में दिया होता है या आप अपने हिसाब से बना सकते हैं) कॉपी करके चैटबॉक्स में पेस्ट करें. फिर "Run" बटन पर क्लिक करें। बस कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो, एक 3D एक्शन फिगर में बदल जाएगी.

5. डाउनलोड करें और सबको दिखाएं
जब फिगर तैयार हो जाए, तो आप उसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. फिर चाहे आप उसे Instagram, X (Twitter), Facebook या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें, लाइक्स की लाइन लगना तय है.

अब तक जिन चीजों के लिए प्रोफेशनल डिज़ाइनर या महंगे टूल्स की जरूरत पड़ती थी, वो काम अब Google Gemini AI से घर बैठे, वो भी फ्री में हो सकता है. तो अगर आप भी कुछ नया और मजेदार करना चाहते हैं या सोशल मीडिया पर धमाल मचाना चाहते हैं, तो इस टूल को जरूर ट्राय करें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें