Advertisement

पीलीभीत में बारिश के बीच पुलिया के ऊपर आराम फरमाता नजर आया बाघ, VIDEO वायरल

पीलीभीत से उत्तराखंड को जाने वाली सड़क किनारे पुलिया पर बैठे बाघ का वीडियो सामने आया है. गौरतलब है कि बारिश के बाद बाघ सड़क किनारे आराम कर रहा था. उसी समय किसी ने उसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.

06 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:13 AM )
पीलीभीत में बारिश के बीच पुलिया के ऊपर आराम फरमाता नजर आया बाघ, VIDEO वायरल

मानसून की झमाझम बारिश इन दिनों पूरे तराई क्षेत्र को भिगो रही है, और लगता है कि इंसानों के साथ-साथ जंगल के राजा बाघ को भी यह मौसम खूब भा रहा है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ माधोटांडा-खटीमा मार्ग पर बारिश के बीच पुलिया के किनारे आराम फरमाता नजर आ रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघ पूरी सहजता के साथ बैठा है, मानो बारिश की ठंडी फुहारों का आनंद ले रहा हो. यह दृश्य न केवल रोमांचक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह मानसून का असर वन्यजीवों के व्यवहार पर भी पड़ता है.

कहाँ का है वीडियो?

यह दृश्य पीलीभीत टाइगर रिजर्व से लगे माधोटांडा-खटीमा मार्ग का है, जो अक्सर बाघों की आवाजाही का रास्ता माना जाता है. इस मार्ग पर बाघ का यूँ खुले में दिखाई देना एक ओर जहाँ रोमांचक है, वहीं स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के लिए सतर्कता का संकेत भी है.

क्या कहता है वन विभाग?

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में बाघ अक्सर सुरक्षित और ठंडे स्थानों की तलाश में सड़क किनारे या खुले क्षेत्रों में आ जाते हैं. उन्होंने यह भी अपील की है कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोग सावधानी बरतें और वन्यजीवों को किसी भी प्रकार की परेशानी न पहुँचाएँ.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे “बाघ का मानसून मूड” बताते हुए मजेदार कमेंट्स किए हैं. कुछ लोगों ने तो इसे "वाइल्डलाइफ और नेचर का परफेक्ट कोम्बिनेशन" कहा.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें