Advertisement

WhatsApp Blue Tick: सिर्फ इन यूजर्स को मिलता है वेरिफाइड बैज, जानिए कैसे

अगर आप WhatsApp का उपयोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं, तो ब्लू टिक (Meta Verified Badge) लेना आपके लिए एक स्मार्ट कदम हो सकता है. इससे न केवल ग्राहक आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे, बल्कि आपकी ब्रांड इमेज भी मजबूत होगी.

05 Jul, 2025
( Updated: 05 Jul, 2025
02:36 PM )
WhatsApp Blue Tick: सिर्फ इन यूजर्स को मिलता है वेरिफाइड बैज, जानिए कैसे
Image Credit: Pexels

WhatsApp Blue Tick: अभी तक आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लू टिक देखा होगा, जो उस अकाउंट की पहचान और विश्वसनीयता को दर्शाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अब WhatsApp पर भी ब्लू टिक (Verified Badge) मिलने लगा है? जी हां, WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि बिजनेस के लिए भी एक अहम जरिया बन चुका है. ऐसे में WhatsApp ने भी मेटा वेरिफाइड के जरिए अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक सुविधा शुरू की है. हालाँकि, WhatsApp पर ब्लू टिक पाने के नियम बाकी प्लेटफॉर्म्स की तुलना में थोड़े अलग और सीमित हैं.

WhatsApp पर किसे मिलता है ब्लू टिक?

सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि WhatsApp पर ब्लू टिक किसी भी आम यूजर को नहीं मिलता. यह सुविधा केवल WhatsApp Business Account उपयोग करने वालों को ही दी जाती है. यानी अगर आप एक बिजनेस चला रहे हैं और WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो ही आप इस वेरिफाइड बैज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस ब्लू टिक का मतलब है कि आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों और आपकी ऑनलाइन गतिविधियों के आधार पर WhatsApp ने आपके बिजनेस अकाउंट को ऑफिशियली वेरिफाई कर दिया है.

Meta Verified क्या है और यह क्या-क्या सुविधाएं देता है?

ब्लू टिक WhatsApp पर सीधे-सीधे Meta Verified सब्सक्रिप्शन से जुड़ा हुआ है. यह मेटा (Meta) की एक पेड मंथली सर्विस है, जिसमें यूजर्स को सिर्फ ब्लू टिक ही नहीं, बल्कि अकाउंट सिक्योरिटी, कस्टमर सपोर्ट और एक्सक्लूसिव टूल्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. इसका मकसद यह है कि बिजनेस अकाउंट को प्रोफेशनल और ट्रस्टेड दिखाया जा सके, जिससे ग्राहकों का भरोसा बढ़े और कम्युनिकेशन अधिक प्रभावी हो.

ब्लू टिक कहां-कहां दिखाई देता है?

ब्लू टिक केवल प्रोफाइल में ही नहीं, बल्कि WhatsApp पर कई जगहों पर नजर आता है. यदि आप किसी वेरिफाइड बिजनेस से संपर्क कर रहे हैं, तो यह बैज आपको निम्न जगहों पर दिखेगा:

1.कॉल्स टैब में जब वेरिफाइड अकाउंट कॉल करता है

2. उस बिजनेस की प्रोफाइल ओपन करते समय

3.चैट लिस्ट या चैट विंडो में

4. कॉन्टेक्स्ट कार्ड (जहां जानकारी दिखाई जाती है)

5. इनकमिंग कॉल्स के दौरान (यदि वो वेरिफाइड बिजनेस कॉल कर रहा हो)

6. इससे यूजर को तुरंत पता चल जाता है कि वह किसी असली और वेरिफाइड बिजनेस से संपर्क कर रहा है.

ब्लू टिक के लिए कैसे करें अप्लाई?

अगर आप एक बिजनेस अकाउंट यूजर हैं और अपने WhatsApp Business अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया गया है:

1.सबसे पहले WhatsApp Business ऐप खोलें.

2. एंड्रॉयड यूजर्स ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें और फिर Settings में जाएं.

3. वहीं, iPhone यूजर्स के लिए Settings टैब स्क्रीन के नीचे दाईं ओर दिखाई देगा.

4. इसके बाद Tools सेक्शन में जाएं और Meta Verified पर क्लिक करें

5. अब आप अपनी पसंद का सब्सक्रिप्शन पैकेज चुन सकते हैं

6. अंतिम चरण में पेमेंट करके सब्सक्रिप्शन पूरा करें.

ब्लू टिक की कीमत कितनी है?

ब्लू टिक की सुविधा एक पेड सर्विस है, यानी इसके लिए आपको हर महीने शुल्क देना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमतें अलग-अलग पैकेज के अनुसार तय की गई हैं, जो ₹639 से ₹18,900 तक हो सकती हैं. कीमत का फर्क इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन-से फीचर्स के साथ सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं, और आपका बिजनेस किस स्केल पर काम कर रहा है.

अगर आप WhatsApp का उपयोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं, तो ब्लू टिक (Meta Verified Badge) लेना आपके लिए एक स्मार्ट कदम हो सकता है. इससे न केवल ग्राहक आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे, बल्कि आपकी ब्रांड इमेज भी मजबूत होगी. तो देर न करें, आज ही WhatsApp Business ऐप के जरिए Meta Verified के लिए अप्लाई करें और अपने बिजनेस को प्रोफेशनल पहचान दें .

LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement