Airtel - Jio vs Vi: किस प्लान में मिलेगा सबसे दमदार OTT पैक? जानिए
ओटीटी दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है, अब सिर्फ अपने बजट और डेटा ज़रूरत के मुताबिक सही प्लान चुनिए और अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद लीजिए, वो भी बिना कॉलिंग खर्च किए.
Follow Us:
Cheapest OTT Plans: अगर आप अपने मोबाइल पर ओटीटी कंटेंट जैसे वेब सीरीज़, मूवीज़ और लाइव टीवी देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए टेलीकॉम कंपनियों के कुछ खास डेटा प्लान मौजूद हैं. इन प्लान्स में कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाती, लेकिन ओटीटी और हाई-स्पीड डेटा के लिहाज़ से ये प्लान काफी शानदार हैं. जियो, एयरटेल और वीआई सभी ने ऐसे स्पेशल ओटीटी प्लान्स लॉन्च किए हैं जो खास तौर पर एंटरटेनमेंट लवर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
जियो का 175 रुपये वाला प्लान, कम दाम, अच्छा एंटरटेनमेंट
रिलायंस जियो का 175 रुपये वाला प्लान उन यूज़र्स के लिए बढ़िया है जो कम कीमत में ओटीटी का मजा लेना चाहते हैं. इस प्लान में 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है, लेकिन इसमें न तो कॉलिंग की सुविधा है और न ही एसएमएस. हालांकि, एंटरटेनमेंट के मामले में यह प्लान पीछे नहीं है. इसमें Sony Liv और Zee5 जैसे पॉपुलर ओटीटी ऐप्स समेत कुल 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जा रहा है. इसकी वैधता 28 दिनों की है, जो हल्के-फुल्के स्ट्रीमिंग यूज़ के लिए पर्याप्त है.
एयरटेल का 181 रुपये वाला प्लान , ज्यादा डेटा और ज्यादा ओटीटी एक्सेस
अगर आप थोड़ा ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं और ज्यादा ओटीटी कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो एयरटेल का 181 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक प्रीमियम ऑप्शन हो सकता है. इस प्लान में 15 जीबी डेटा मिलता है, जो जियो और वीआई से ज्यादा है. इसके अलावा, इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी और 22 से अधिक ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. यानी आप Netflix, Sony Liv, Eros Now, Hungama Play, और कई अन्य पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स पर अनलिमिटेड कंटेंट का आनंद ले सकते हैं.
ओटीटी एक्सेस के साथ सिर्फ डेटा
ये तीनों ही प्लान ऐसे यूज़र्स के लिए बनाए गए हैं जो सिर्फ डेटा और ओटीटी एक्सेस चाहते हैं. ध्यान रहे कि इन प्लान्स में कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा शामिल नहीं है. यानी यदि आपको टेलीफोन या मैसेजिंग का इस्तेमाल करना है, तो इसके लिए अलग से कोई अन्य रिचार्ज कराना होगा. इसलिए इन प्लान्स को लेने से पहले अपनी ज़रूरतों का अच्छे से मूल्यांकन कर लें.
किसके लिए कौन सा प्लान बेहतर है?
यह भी पढ़ें
अगर आप ऐसे यूज़र हैं जिन्हें थोड़े डेटा में ही काम चल जाता है और आप खासतौर पर स्ट्रीमिंग ऐप्स का आनंद लेना चाहते हैं, तो जियो का 175 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं अगर आप ज्यादा ओटीटी कंटेंट देखते हैं और ज्यादा डेटा की भी ज़रूरत है, तो एयरटेल का 181 रुपये वाला प्लान सबसे संतुलित और प्रीमियम विकल्प साबित हो सकता है. वीआई का प्लान भी इसी कैटेगरी में आता है, लेकिन उसके ओटीटी पार्टनरशिप्स और डेटा बेनिफिट्स थोड़ा सीमित हो सकते हैं.ओटीटी दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है, अब सिर्फ अपने बजट और डेटा ज़रूरत के मुताबिक सही प्लान चुनिए और अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद लीजिए, वो भी बिना कॉलिंग खर्च किए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें