Advertisement

'कोई गाली-गलौच...' अश्लील वीडियो बनाने वाली महक और परी की जमानत के बाद मां का बड़ा बयान

महक-परी की जमानत के बाद मां महिमा ने कहा , अब उनके परिवार ने ठान लिया है कि बेटियां सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक कंटेंट नहीं डालेंगी. "कोई गाली-गलौच नहीं होगी, बेटियां अब समझदारी से काम लेंगी," उन्होंने भरोसा जताया.

19 Jul, 2025
( Updated: 20 Jul, 2025
01:42 PM )
'कोई गाली-गलौच...' अश्लील वीडियो बनाने वाली महक और परी की जमानत के बाद मां का बड़ा बयान

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने के मामले में चर्चा में आईं महक और निशा उर्फ परी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इस पूरे विवाद के बाद अब उनकी मां महिमा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी बेटियां अब इस तरह के वीडियो नहीं बनाएंगी.

महक और निशा की जमानत के बाद क्या बोलीं मां 

महिमा ने कहा, "अब बेटियों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि आगे से ऐसा कोई वीडियो न बनाएं, जिससे लोगों को आपत्ति हो या जो समाज में गलत संदेश दे."

उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने महक और निशा को समझाया था, लेकिन नादानी में दोनों ने उनकी बात नहीं मानी. महिमा ने कहा, "बच्चे कभी-कभी नादानी में ऐसा कर बैठते हैं, लेकिन अब यह नहीं होगा. जज साहब ने भी कह दिया है, तो अब ऐसे वीडियो बिल्कुल नहीं बनाए जाएंगे."

महक और निशा अब नहीं डालेंगी कोई आपत्तिजनक कंटेंट

महिमा के अनुसार, अब उनके परिवार ने ठान लिया है कि बेटियां सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक कंटेंट नहीं डालेंगी. "कोई गाली-गलौच नहीं होगी, बेटियां अब समझदारी से काम लेंगी," उन्होंने भरोसा जताया.

अश्लील भाषा में REEL बनाती थी महक-परी

गौरतलब है कि महक और निशा सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वायरल हुई थीं, जिनमें अश्लील भाषा और हरकतें होने के आरोप लगे थे. इसके बाद संभल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया था. हालांकि, अब उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें

पुलिस ने युवतियों को चेतावनी दी है कि अगर वे दोबारा से ऐसे वीडियो बनाएंगी तो उनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा. खुद एसपी केके बिश्नोई ने भी युवतियों को फटकार लगाई थी. फिलहाल, महक और परी ने कोर्ट में माफी मांगी है और भरोसा दिलाया है कि आगे से वह इस तरह के वीडियोज नहीं बनाएंगी. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें